कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का संगठन सृजन अभियान का संवाद कार्यक्रम

0
55

अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष को लेकर ली रायशुमारी

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रीको स्थित कांग्रेस कार्यालय में जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अध्यक्षता में कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के झुंझुनूं प्रभारी सोनू खान कायमखानी विशिष्ट अतिथि कांग्रेस अल्पसंख्यक झुंझुनूं सह प्रभारी फिरोज खान अति विशिष्ट अतिथि जयपुर जिला कांग्रेस महामंत्री इमरान खान व इशाक खान निराधनु कांग्रेस अभाव विभोग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष तत्वावधान में मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का माला व साफा पहनाकर कांग्रेस अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं ने सम्मान किया। झुंझुनूं कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रभारी सोनू खान ने आपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष एमडी चोपदार के निर्देशानुसार संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की गई है और इसमें कांग्रेस के कर्मठ कार्यकर्ता जो जमीनी स्तर पर काम करेंगे उसको पार्टी कमान देगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सह प्रभारी जुबेर खान ने कहा कि पार्टी ने संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस आलाकमान ने अभियान चलाया और आलाकमान जिसको भी जिलाध्यक्ष की कमान सौंपे। उसके साथ मिलकर कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी को मजबूत करना है और आगे आने वाले पंचायतीराज और नगर परिषद के चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बहुमत के साथ जिताना है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सुंडा के कहा कि कांग्रेस पार्टी 36 बिरादरियों को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी है। बीजेपी के पास विकास महंगाई और शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी के लिए कोई कार्य नहीं है। बीजेपी के पास सिर्फ हिन्दू मुस्लिम मंदिर मस्जिद ये ही कार्य बचे है। आने वाले चुनाव के कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकता बी जे पी नफरत वाली राजनीति का जवाब मोहब्बत से देगा। कार्यक्रम में पूरे झुंझुनूं जिले से कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के सैंकड़ों कार्यकर्ता कार्यकर्ता मौजूद थे। अल्पसंख्यक विभाग के झुंझुनूं जिलाध्यक्ष पद के लिए कार्यकर्ताओं ने आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन के बात प्रभारी व सहप्रभारी कार्यकर्ताओं से वन तो वन संवाद किया। इस अवसर पर उस्मान पठान, आजम पठान, अब्दुल अजीज कुरैशी, हसन लुहार, अल्ताफ पठान, मोनू, उदयपुरवाटी नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संजय खान, सादिक खान चैनपुरा, अब्दुल लतीफ खानजादा, जमील कुरैशी, आसिफ कुरैशी, इमरान कुरैशी, इश्तियाक कुरैशी, आलमशेर खान, ओसामा सय्यद, फारुक मुगल, मोहम्मद इस्माइल पठान, जाहिर पठान, रेहान पठान, वाजिद अली, बाबू आफताब, अनिल भांबू, सिराज, फिरोज खान, शेर खान, मोहसिन, इमरान, शोएब, सय्यद हाफिज, अब्दुल वाहिद, याकूब काजी, रफीक काजी, आफताब डूंडलोद सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन इमरान बड़गुजर ने किया।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here