नवलगढ़ क्षेत्र में बेलगाम हो रहा अपराध, तीन दिन में जानलेवा हमले की दूसरी वारदात

0
74

नवलगढ़ उपखंड के टोडपुरा गांव में बीच रास्ते में ट्रैक्टर को रोककर चालक पर जानलेवा हमला, चालक को ट्रैक्टर के टायर से कुचला

नवलगढ़। झुंझुनूं । अजीत जांगिड़

क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों के दिल में शायद कानून व पुलिस का किसी प्रकार का भय नहीं है। लेकिन आमजन में इस प्रकार के अपराधियों का भय लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को नवलगढ़ के छोटा बस स्टैंड से कैलाश माहिच को उसकी ही पत्नी ने अपने प्रेमी द्वारा अपहरण करवाकर हाथ पैर तोड़ने व अधमरा करके जोहड़ी में डाल जाने का मामला ठंडा भी नहीं हुआ। इसी दौरान उपखंड के टोडपुरा गांव में बुधवार रात्रि को ट्रेक्टर लेकर जा रहे चालक पर जानलेवा हमला और चालक को नीचे गिराकर ट्रेक्टर के पहिए से कुचलने का मामला सामने आया है। और तो और पीड़ित चालक के परिजनों ने बताया कि हमलावरों ने ट्रेक्टर चालक की मदद करने वालों को भी अंजाम भुगतने की धमकी दी। घायल ट्रेक्टर चालक को गंभीर अवस्था में निजी वाहन से चिराना ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर कर दिया गया।

पीड़ित के भाई ने दी रिपोर्ट

मामले में पीड़ित के भाई विजयपाल पुत्र रामचंद्र निवासी धींवा की ढाणी टोडपुरा ने गोठड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है कि बुधवार रात्रि करीब 8.20 बजे मेरा भाई रामावतार पुत्र रामचंद्र ट्रेक्टर लेकर घर आ रहा था। रास्ते में भागीरथ सिंह पुत्र जसवंत सिंह व पूरण सिंह पुत्र सुगन सिंह निवासीगण टोंक छीलरी व 3-4 जने अन्य दो गाड़ियां लेकर आए। उन्होंने बीच रास्ते में ट्रैक्टर को घेरकर रामावतार के साथ धारदार व अन्य हथियारों से मारपीट कर गंभीर चोटें पहुंचाई। मारपीट करके रामावतार को ट्रेक्टर के टायर के नीचे कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया। रामावतार मारपीट में बेहोश हो गया तो उसे मरा समझकर उसकी जेब से 30 हजार रुपए नकद छील लिए और रामावतार को जान से मारने की धमकी के साथ कह कर गए कि कोई भी रामावतार का सहयोग करेगा उसका भी यही हाल होगा, पुलिस वाले हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। घटना की संपूर्ण रिकॉर्डिंग पास किसी के घर में लगे सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई। लोगों ने बताया कि आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here