आईपीएस सचिन मित्तल बने जयपुर के पुलिस कमिश्नर

0
69
Screenshot

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं में एसपी रहे सचिन मित्तल को जयपुर पुलिस के कमिश्नर की बड़ी और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। बुधवार को जारी हुए तबादला सूची में एडीजी सचिन मित्तल को जयपुर का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। झुंझुनूं एसपी रहे सचिन मित्तल का झुंझुनूं के लोगों से पुराना और गहरा नाता रहा है। पुलिस कमिश्नर जैसी महत्वपूर्ण और बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था के ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान, एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, परमेश्वर हलवाई, सीए पवन केडिया, रोहिताश्व बंसल, संदीप बेरीवाला सूरत एवं संतोष भगेरिया सीकर ने खुशी जताई है और विश्वास जताया है कि अनुभवी और दबंग आईपीएस अधिकारियों में शामिल सचिन मित्तल जयपुर में लॉ एंड आर्डर को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे। विदित है कि आईपीएस सचिन मित्तल वर्तमान में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कार्मिक राजस्थान जयपुर पद पर आसीन थे। जहां से उनका स्थानान्तरण पुलिस कमिश्नर जयपुर पद पर किया गया है।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here