









झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट की ओर से दिवाली के मौके पर जिला मुख्यालय के कान्हा पहाड़ क्षेत्र में झुग्गी बस्ती में रहने वाले लोगों को पटाखों के साथ मिठाई का वितरण किया गया। झुंझुनू प्रभारी मनोज कुमार गनोंलिया ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा हर वर्ष इस पर्व पर प्रसाद वितरण किया जाता है ताकि समाज के सभी वर्गों तक दीपावली की खुशियां पहुंच सके। दिवाली के दिन झुंझुनूं में कान्हा पहाड़ के पास रहने वाले गरीब परिवार लोगों को मिठाई व पटाखे वितरण किया गया है। ट्रस्ट के कार्यकर्ता नारायण पांडे ने बताया कि इस वर्ष झुंझुनूं पार्षद इलियास अली ने नई पहल करते हुए ट्रस्ट के साथ मिलकर गरीब परिवारों के बच्चों को 50 पैकेट कुरकुरे भेंट किए। इन उपहारों को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल बन गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के कार्यकर्ता सीताराम घोटड़, पार्षद इलियास अली, और नरोत्तम दुलगच ने सक्रिय सहयोग दिया। ट्रस्ट का उद्देश्य समाज में समानता, सहयोग और सौहार्द का संदेश फैलाना है।











