खेती के संबंध में नवीनतम तकनीकी की दी जानकारी
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आत्मा कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को रबि मौसम पूर्व की एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें झुंझुनूं पंचायत समिति के समसपुर, प्रतापपुरा, कालीपहाड़ी, भड़ौंदा खुर्द, इंडाली, भैड़ा की ढाणी, बाकरा, बुडाना, आबूसर सहित विभिन्न गांवों के 100 कृषकों ने भाग लिया। गोष्ठी में पूर्व क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सहदेव सिह ने खेत की तैयारी से ही अच्छा प्रबंधन करने, फसल चक्र भूमि व बीजोपचार के बारें में विस्तार से जानकारी दी। उप निदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक (आत्मा) शीशराम जाखड़ ने वर्षा जल का उचित प्रबंधन, कुशलतम उपयोग, खेती में नवाचार, फसल विविधिकरण व सिंचाई की नवीनतम पद्धतियां अपनाकर कम पानी में अधिक पैदावार लेने के बारें में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र आबूसर के मुख्य वैज्ञानिक एवं समन्वयक डॉ. दयानंदसिंह ने रबि फसलों की जिले के लिए उपयुक्त उन्नतशील व प्रमाणित किस्में, संतुलित उर्वरक प्रयोग, फसलों में कांतिक अवस्थाओं पर सिंचाई, खरपतवार नियंत्रण का उचित समय व रोग कीटो की रोकथाम के बारें में विस्तार से चर्चा की। आत्मा उप परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार ने आत्मा योजना अन्तर्गत संचालित योजनाएं कृषक प्रशिक्षण, कृषक भ्रमण व कृषक पुरस्कार के बारें में जानकारी दी। एग्री क्लिनिक झुंझुनूं के कृषि अनुसंधान अधिकारी अनुपम महर्षि ने मिट्टी व पानी की जांच व फसलों के लिए आवश्यक पौषक तत्वों के बारें में बताया। बीटीटी कन्वेनर एवं सहायक कृषि अधिकारी डॉ. राकेश कटेवा ने कृषि विभाग की अनुदानित योजनाओं की जानकारी दी। गोष्ठी के समापन पर प्रश्नोतरी कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कृषक गौतम मीणा खतेहपुरा, प्रवीण कुमार शर्मा इंडाली व श्यामसुंदर मीणा खतेहपुरा को इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जीएसएस खाजपुर नया के अध्यक्ष हरिसिंह महला, कृषि पर्यवेक्षक आबूसर जगदीश खीचड़, कृषि पर्यवेक्षक खाजपुर नया पंकज कुलहरि, उद्यान विभाग के चतरसिंह भालोठिया, तपेश कुमार, नितेश कुमार सहित विभिन्न गांवों के कृषक मित्र व प्रगतिशील कृषक भी उपस्थित थे।