झुंझुनूं एकेडमी को लगातार आठवीं बार एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड से किया गया सम्मानित

0
16

संपूर्ण भारत में पांचवी और राजस्थान में हासिल की पहली रैंक, एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड 2025-26 से किया गया सम्मानित

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शिक्षा के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता का परचम लहराते हुए लगातार आठवीं बार झुंझुनूं एकेडमी विजडम सिटी को एजुकेशन वल्र्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड 2025-26 से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आयोजित इस प्रतिष्ठित समारोह में स्कूल को उसके अभूतपूर्व परीक्षा परिणामों, असाधारण खेल सुविधाओं (स्पोर्ट्स फैसिलिटी) और एक्सक्लूसिव सह-शैक्षणिक गतिविधियों के लिए एक बार फिर से विशेष पहचान मिली है। झुंझुनूं एकेडमी की उपलब्धियां केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं हैं। जिसमे लगातार शेखावाटी संभाग में अपने बेहतरीन परीक्षा परिणाम के साथ साथ क्रिकेट, बैडमिंटन और लाॅन टेनिस जैसे विभिन्न खेलों में संस्था के खिलाड़ियों ने 400 से अधिक मैडल जीतकर अपनी धाक जमाई है। इतना ही नहीं झुंझुनूं एकेडमी के 22 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर और 141 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में चयन इसकी शानदार खेल विरासत को दर्शाता है। झुंझुनूं एकेडमी को प्रतिष्ठित एज्युकेशन वल्र्ड इंडिया स्कूल सम्मान समारोह में दो अलग-अलग कैटेगरी में सम्मानित किया गया है। एकेडमी ने अपनी उत्कृष्ट शिक्षण पद्धति और नवाचारों के लिए यह पहचान हासिल की है। समारोह में झुंझुनूं एकेडमी के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी को बजट प्राइवेट स्कूल श्रेणी में और छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा को डे कम बोर्डिंग स्कूल श्रेणी में सम्मानित किया गया। झुंझुनूं एकेडमी को डे-कम-बोर्डिंग स्कूल श्रेणी में राजस्थान में चौथा और अपने जिले झुंझुनूं में पहला स्थान मिला है। इसके अतिरिक्त बजट प्राइवेट स्कूल श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूरे भारत में पांचवां स्थान प्राप्त, जबकि इस कैटेगरी में राजस्थान और झुंझुनूं में पहले स्थान प्राप्त किया है। यह दोहरी उपलब्धि इस बात की पुष्टि करती है कि झुंझुनूं एकेडमी न केवल सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक वातावरण प्रदान करती है। बल्कि किफायती शुल्क पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने वाले देश के शीर्ष संस्थानों में भी शामिल है। स्कूल के प्रतिवेदन में आयोजक संस्था के वक्ताओं ने एकेडमी की प्रशंसा करते हुए कहा कि अत्यंत कड़े मापदंडों पर चयनित झुंझुनूं एकेडमी राजस्थान के उन चुनिंदा शिक्षण संस्थानों में से एक है। जिसने शिक्षण पद्धति में आधुनिकतम तकनीकों और उनके नवाचारों का समावेश किया है। यहां से शिक्षित विद्यार्थी आज वैश्विक स्तर पर सफल हैं और महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत हैं। जो एकेडमी की उच्च शैक्षिक गुणवत्ता को प्रमाणित करता है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान झुंझुनूं एकेडमी की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को चरितार्थ करता है। इसी दौरान एजुकेशन वर्ल्ड अवार्ड मंच से उद्घोषक ने स्कूल का नाम परिवर्तित होकर मोदी वर्ल्ड स्कूल हो जाने की भी घोषणा की जिसका भारत के कोने कोने से आए हुए शिक्षाविदों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। स्कूल निदेशक आकाश मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में किए गए नवाचारों, तकनीकी के समावेश और विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास के लिए किए गए प्रयासों को पहचान देते हुए एकेडमी को ये सम्मान दिए गए हैं। डे कम बोर्डिंग स्कूल कैटेगरी में राजस्थान में चौथी और झुंझुनूं जिले में प्रथम रैंक हासिल की है। जबकि बजट प्राइवेट स्कूल कैटेगरी में ऑल इंडिया में पांचवी, राजस्थान और जिले में प्रथम रैंक प्राप्त हुई है। जो स्कूल एवं जिले के लिए गौरव की बात है। इसके साथ ही, घर से दूर आदर्श घर के नाम से हाॅस्टल को भी पौष्टिक भोजन, शानदार आवास, खेल और अतिरिक्त कक्षाओं जैसी बेहतरीन सुविधाओं के लिए सराहा गया है। जो किफायती फीस में महानगरों जैसी सुविधाएं देकर विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए कटिबद्ध है। इस दोहरी सफलता के बाद झुंझुनूं एकेडमी चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी और छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा ने संयुक्त रूप से यह प्रतिष्ठित सम्मान एकेडमी के सभी अभिभावकों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार स्कूल की शिक्षण गुणवत्ता के साथ-साथ, उन माता-पिता के अटूट विश्वास और सहयोग का भी प्रतीक है, जो बच्चों के संपूर्ण व्यक्ति त्व विकास की यात्रा में संस्थान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह सम्मान भविष्य में और भी बेहतर परिणाम देने के लिए प्रेरित करेगा और इसी समर्पण के साथ छात्रों को विश्व स्तरीय नागरिक बनाने के अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रहेगी। यह समर्पण स्कूल के मूल्यों, पारदर्शी कार्यशैली और अभिभावकों के प्रति उसके गहरे सम्मान को दर्शाता है। जो झुंझुनूं एकेडमी को मात्र एक शिक्षण संस्थान नहीं, बल्कि एक प्रगतिशील शिक्षा परिवार बनाता है। इस उपलब्धि पर स्कूल प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लगातार आठवीं बार इस तरह का अवार्ड मिलना यकीनन स्कूल के लिए ही नहीं अपितु शेखावाटी के लिए गौरव की बात है और यह तभी संभव हो पाता है जब स्कूल अपनी क्वालिटी एज्युकेशन को लगातार जारी रखे। स्कूल उप प्राचार्या सरोज सिंह ने इस अवसर पर खुशी जताते हुए कहा कि आज की बदलती प्रतिस्पर्धात्मक परिस्थितियों में विद्यार्थी को प्रत्येक विषय के सामान्य ज्ञान के साथ संस्कारित जीवन मूल्यों का ज्ञान होना अति आवश्यक है। ताकि वह अपने आपको भावी समाज के लिए एक सुयोग्य नागरिक के रूप में तैयार कर सके और झुंझुनूं एकेडमी इसके लिए सदैव कटिबद्ध है। इस अवसर पर जीवेम मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, स्कूल निदेशक आकाश मोदी, गरिमा मोदी, स्कूल प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, स्कूल प्रशासक कमलेश कुलहरि सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने खुशी व्यक्त की।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here