नौरंगराम दयानंद ढूकिया शिक्षण संस्थान में दीप महोत्सव मनाया गया

0
7

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
नौरंगराम दयानंद ढूकिया शिक्षण संस्थान में दीवाली के उपल्क्ष में हर्षोल्लास के साथ विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। विद्यार्थियों ने दीवाली दीया मेकिंग प्रतियोगिता में आकर्षक सजावट सामग्री, दीप, थाली एवं क्राफ्ट के माध्यम से अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने पारंपरिक एवं आधुनिक डिजाइनों से परिसर को रंग-बिरंगी छटा से सजा दिया। इस अवसर पर छात्र—छात्राओं ने कक्षा अध्यापक के निर्देशन में इंटर कक्षाओं में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें रंगोली व दीपक साज सज्जा में सभी कक्षाओं के छात्र—छात्राओं ने भाग लिया। दीपक प्रतियोगिता में दीया, शैलजा, तनिषा, ममता, कोमल, प्रिय, तनु, विजेता रही। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सभी छात्र—छात्राओं ने उत्साहपूर्वक दीपक जलाए व फूलझड़ियां चलाई। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं प्रतिभागियों को मिठाइयां वितरण की गई। इस अवसर पर सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं दी। एकेडमिक निदेशक सुनिता ढूकिया ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं और भारतीय संस्कृति से जोड़े रखते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य विवेक त्रिपाठी, राजेष मांडिया, विष्णु, संजू कंवर मौजूद रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here