झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री राधेश्याम आर. मोरारका राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई तथा महिला प्रकोष्ठ व नवाचार कौशल विकास प्रकोष्ठ तथा उपभोक्ता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सॉफ्ट स्किल प्रोग्राम के अंतर्गत व्याख्यान शृंखला का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का अधिकारिक शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया। इसके पश्चात सत्र का संचालन प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में राजस्थान ग्रामीण बैंक के सहायक महाप्रबंधक सज्जन सिहाग ने मुख्य वक्ता के रूप में छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को व्यक्तित्व एवं कौशल विकास व बैंकिंग क्षेत्र में उपलब्ध विविध रोजगार के अवसरों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि विज्ञान, कला एवं वाणिज्य के विद्यार्थी बैंकिंग सेक्टर में अपने ज्ञान का उपयोग कर एक सशक्त कॅरिअर बना सकते हैं। दूसरे वक्ता के रूप में आरजीबी प्रबंधक हितेश शर्मा ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा की संपूर्ण जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि मजबूत पासवर्ड बनाना, नियमित रूप से सॉफ्टवेयर अपडेट करना और पब्लिक वाई-फाई का उपयोग करते समय सतर्क रहना। ये कुछ बुनियादी कदम हैं जो आपको साइबर हमलों जैसे साइबर अरेस्ट व साइबर फिशिंग आदि से बचा सकते हैं। तीसरे वक्ता राजस्थान ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक तरुण बागला ने विजिलेंस (सतर्कता) विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि पारदर्शिता, ईमानदारी और जिम्मेदारी बैंकिंग तंत्र की रीढ़ हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्राचार्य प्रो. सुरेंद्रसिंह ने टीमवर्क एवं नेतृत्व क्षमता विषय पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि सफलता का मूल मंत्र सहयोग, समन्वय और नेतृत्व कौशल में निहित है। अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र में सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों की तरफ से उपहार दिए गए। धन्यवाद प्रस्ताव यशपाल डीन एकेडमिक्स के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आकांक्षा डूडी द्वारा किया गया। अंत में नवाचार कौशल विकास प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ. सुरेश कुमार ने सभी अतिथियों, वक्ताओं एवं उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम, द्वितीय इकाई के कार्यक्रम अधिकारी रमेश कुमार, डॉ. विकास कुमार व समस्त संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।