स्टार एकेडमी स्कूल में दीपोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

0
7

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय के बाकरा रोड स्थित स्टार एकेडमी स्कूल में मध्यावधि अवकाश पूर्व दीपोत्सव पर धूमधाम से जश्न मनाया। सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंध पदाधिकारियों ने मांं लक्ष्मी जी, मांं सरस्वती जी व भगवान गणेश जी का धूप-दीप-नैवेद्य अर्पित कर पूजन किया। इस अवसर पर सम्पूर्ण विद्यालय भवन को हेंडमेड झालर, रंगोली व रोशनी से सजाया। इंटर क्लास विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन रखा। जिनमें फूड मैकिंग विदाउट फायर, दीया मैकिंग, रंगोली मैकिंग, हैंगिंग डेकोरेशन, साॅफ्टबोर्ड डेकोरेशन, क्लास डेकोरेशन मुख्य आकर्षण के केंद्र रहे। जिनमें प्री प्राईमरी स्तर पर नर्सरी प्रथम, प्रायमरी स्तर पर कक्षा तीन बी प्रथम, अपर प्राइमरी स्तर पर कक्षा 6 प्रथम व सीनियर स्तर पर कक्षा 10 ए प्रथम रहे। सभी स्तर पर विद्यार्थियों ने उमंग व उत्साह से कार्यक्रमों में भाग लिया। एकेडमिक डायरेक्टर मोनिका निर्वाण ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को बधाइयांं देते हुए कहा कि यह त्यौहार विद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्य के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशियां लेकर आए। हम सकारात्मकता के साथ अच्छाइयों को ग्रहण कर प्रकाश पथ पर बढ़ते रहे। विद्यालय प्रबंधन ने अपने विद्यालय परिवार के सभी कार्मिक सदस्यों को मिठाई के साथ दीपावली की बधाइयां दी। इस अवसर पर विद्यालय एकेडमिक एडमिनिस्ट्रेटर विकास भालोठिया, कैप्टन मूलचंद झाझड़िया, संजय जांगिड़, हरिशचंद्र कालोईया, मुकेश कुमार, श्वेता शर्मा, विजय भालोठिया, मुकेश तानेनिया, मुनेश कुमार, प्रतिभा शर्मा, विक्रम सिंह, पूनम तंवर, दिव्या गुरह, महेंद्र सिंह सिहाग, संजय गरवा, नवनीत जांगिड़, कविता पूनियां, कर्मसिंह, जगदीशप्रसाद, सोमेंद्र सिंह राठौड़, रेणु कुमारी सोनी, कपिल जांगिड़, अरुणकुमार, पवन कुमार चिरानिया, सार्तिकेय बैंबोट्रे, योगेश, नवीन सैनी, महिमा शर्मा, सोहनसिंह, सैनीगल, पपिता कुलहरि, ज्योति सैनी, दीपिका कुमारी, सीमा कंवर, अनिता कुमारी, कृष्णा धाकड़, सुमन कुमारी देवना, नेहा शर्मा, मनीषा बलौदा, रिंकू चौधरी, पिंकी जांगिड़, सविता सैनी, ज्योति, रिशु, सूरज, प्रहलाद सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here