टेक्नोलॉजी, शिक्षा, हेल्थ, एग्रीटेक समेत विभिन्न क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान प्रस्तुत करेंगे विद्यार्थी, प्रथम पुरस्कार ₹25,000 नकद
चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार चूरू जिला मुख्यालय पर राजकीय लोहिया महाविद्यालय में संचालित संभाग स्तरीय आई स्टार्ट नेस्ट इन्क्यूबेशन सेंटर में 03 नवंबर, 2025 को चूरू, सीकर व झुन्झुनू जिलों के स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों हेतु आइडियाथॉन आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने राजकीय/निजी स्कूल/कॉलेज/प्रशिक्षण संस्थानों के संस्था प्रधानों को इच्छुक अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु निर्देश दिए हैं। डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में स्टार्ट-अप, ईकोसिस्टम एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य हेतु सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा आई—स्टार्ट कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत जिले में 03 नवंबर को आइडियाथॉन का आयोजन किया जाना है। उन्होंने बताया कि आइडियाथॉन में कक्षा 6 से 12 एवं उच्च अध्ययनरत विद्यार्थी 01 से 04 सदस्यों की टीम बनाकर टेक्नोलोजी, शिक्षा, हेल्थकेयर, एग्रीटेक, क्लीनटेक, फिनटेक या किसी अन्य क्षेत्र की समस्या के समाधान से संबंधित अपने सुझाव/कार्ययोजना प्रस्तुत कर सकते हैं। आईडियाथॉन में प्रथम विजेता को 25000 रुपए, द्वितीय विजेता को 15000 रुपए तथा तृतीय विजेता को 10000 रुपए की नकद राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी।इन्क्यूबेशन सेंटर एसीपी विनोद कुमारी ने बताया कि विद्यार्थी https://istart.rajasthan.gov.in/ideathon पर जाकर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में चाही गई सूचनाएं भरकर अपनी पीपीटी/ पीडीएफ फाईल को अपलोड कर 23 अक्टूबर, 2025 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन से संबंधित समस्या के समाधान व अधिक जानकारी हेतु सहायक प्रोग्रामर गुरप्रीत सिंह लबाना (8233605050), मेंटर जमील अहमद खान (9462790678) एवं सूचना सहायक नरेन्द्र कुमार (8058599048) से संपर्क किया जा सकता है।