महिला पतंजलि योग समिति झुंझुनूं द्वारा ऑनलाइन सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

0
2

योग शिक्षक बनने का सुनहरा अवसर, घर बैठे सीखें पतंजलि पद्धति से योग

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महिला पतंजलि योग समिति झुंझुनूं के तत्वावधान में जिला प्रभारी गीता नूनियां के नेतृत्व, सोशल मीडिया प्रभारी दिव्या आबूसारिया के निर्देशन तथा समस्त कार्यकारिणी सदस्यों के सहयोग से मध्यकालीन अवकाश के दौरान 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक ऑनलाइन सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ। शिविर के उद्घाटन अवसर पर राज्य प्रभारी सरिता गुर्जर एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य हेमलता सिहाग ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, ओमकार ध्वनि और ऑनलाइन माध्यम से योग प्रार्थना के साथ हुआ। शिविर के दूसरे दिन राज्य कार्यकारिणी संवाद प्रभारी पूजा नागपाल ने ऑनलाइन सत्र के माध्यम से सांस-प्रश्वास का सही उपयोग और शत-प्रतिशत स्वास्थ्य लाभ विषय पर प्रेरक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित योगाभ्यास से तन-मन का संतुलन बना रहता है और व्यक्ति पूर्ण स्वस्थ जीवन जी सकता है। दिव्या आबूसरिया ने बताया कि महिला पतंजलि योग समिति वर्ष भर योग कक्षाएं संचालित करती है। इस विशेष शिविर में सभी योगप्रेमियों को ऑनलाइन माध्यम से निःशुल्क सहभागिता का आमंत्रण दिया गया है। जो साधक योग के क्षेत्र में प्रशिक्षण लेकर प्रमाणित योग शिक्षक बनना चाहते हैं, उनके लिए समिति द्वारा 15 दिवसीय सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक ऑनलाइन प्रशिक्षण कक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही चयनित प्रशिक्षुओं को योग शिरोमणि आचार्य रामदेव जी के पतंजलि वेलनेस योगधाम में सात दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने एवं योग सिखने का अवसर भी प्राप्त होगा। इस ऑनलाइन सर्टिफिकेट कोर्स की नाममात्र शुल्क राशि 1100 रूपए रखी गई है। इच्छुक योग साधक अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए जिला प्रभारी गीता नूनियां (मो. 6377058720) से संपर्क कर सकते हैं। शिक्षणार्थियों से प्राप्त शुल्क राशि समिति द्वारा काम में नहीं ली जाएगी बल्कि यह राशि ड्राफ्ट बनाकर पतंजलि योगपीठ परमार्थ हेतु भेजी जाती है।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here