राष्ट्रीय जाट महासंघ ने शहीद वीरांगना सीमा मोगा को किया सम्मानित

0
3

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र क्यामसरिया के सानिध्य में शहीद सार्जेंट सुरेंद्र सिंह मोगा जिन्हें ऑपरेशन सिंदूर में उनके असाधारण साहस के लिए मरणोपरांत भारतीय वायु सेवा मैडल (वीरता) से सम्मानित की वीरांगना नवलगढ़ में बलरिया गांव की बेटी और महरादासी गांव की बहू सीमा मोगा का सम्मान किया गया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के प्रदेश सचिव रामकुमार झाझड़िया एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी ने प्रतीक चिह्न भेंटकर सीमा मोगा को सम्मानित किया। झुंझुनूं ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष सुभिता पूनियां एवं शहर ब्लॉक अध्यक्ष रेणू कस्वां ने शहीद वीरांगना को शॉल ओढ़ाकर हौंसला अफजाई की। वीरांगना के पिता सेना से सेवानिवृत्त रामनिवास मील का श्री मनसा मैन्यूफ्रेक्चरर्स के प्रो. कुलदीप नेहरा ने माला पहनाकर सम्मान किया। महिला मोर्चा की जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रकला चौधरी, जिला सलाहकार सुमन कटेवा, जिला महासचिव ऋतु गढ़वाल, ग्रामीण ब्लॉक महासचिव संतरा कुलहरि, ब्लॉक उपाध्यक्ष सुलोचना जतन सिंह, ब्लॉक महासचिव अनिता देवी, ब्लॉक उपाध्यक्ष शारदा देवी, ब्लॉक महासचिव सपना बाबल, ब्लॉक उपाध्यक्ष अनिला चौधरी ने सीमा मोगा को फूलमाला पहनाकर के सम्मानित करते हुए शहीद की बेटी वृतिका एवं बेटा दक्ष मोगा का भी माला पहनाकर के सम्मान किया। राष्ट्रीय जाट महासंघ के सभी पदाधिकारियों ने सार्जेंट शहीद सुरेन्द्र मोगा के परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here