झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. भंवरलाल सर्वा ने गुरुवार को ग्राम पंचायत तोलियासर में आयोजित ग्राम सेवा शिविर का निरीक्षण किया। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सर्वा ने कैंप में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी लेकर समीक्षा की ओर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कैंप में आने वाले सभी 30 पल्स आयु वर्ग के लोगों की बीपी शुगर की जांच कर पोर्टल पर एंट्री करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जो भी लोग बीपी शुगर के रोगी रूप में मिले उन्हें फॉलोअप में बुलाकर उपचार शुरू करवाया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्हें स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया जाए और योग सत्र में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। डिप्टी सीएमएचओ ने पीएचसी की सेवाओं की जानकारी ली और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। इसके बाद डॉ. सर्वा ने ब्लॉक मंडावा में आयोजित शिविर का अवलोकन कर निर्देश दिए।