झुंझुनूं एकेडमी के लोकेश गुर्जर व रक्षित नेहरा का बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर चयन

0
10

राजस्थान स्टेट सब जूनियर चैंपियनशिप के डबल्स मुकाबले में लोकेश व रक्षित ने जीते गोल्ड मैडल

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी के बैडमिंटन कोर्ट पर राजस्थान बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में जिला बैडमिंटन संघ की ओर से योनेक्स सनराईज राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप का भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ। झुंझुनूं एकेडमी परिसर में 11 एवं 13 आयु वर्ग बाॅयज एवं गर्ल्स कैटेगरी में छह दिन चलने वाली इस चैंपियनशिप में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए 700 से ज्यादा खिलाड़ी, कोच, प्रभारी एवं रैफरी ने भाग लिया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान बैडमिंटन संघ सचिव केके शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बैडमिंटन संघ सचिव मनीष कुमार, जिला खेल अधिकारी राजेश ओला, बैडमिंटन संयुक्त सचिव विकास तुलस्यान तथा इवेंट के प्रायोजक सिंघानिया विश्वविद्यालय पचेरी के प्रेसिडेंट एंड कैंपस डायरेक्टर प्रो. डाॅ. पीएस जसाल, पीआरओ प्रेसिडेंट डॉ. पवन त्रिपाठी, रजिस्ट्रार डॉ. मोहम्मद इमरान हाशमी, डीन रिसर्च डॉ. सुमेर सिंह उपस्थित थे। जिनका झुंझुनूं जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी, संघ संरक्षक कुरड़ाराम धींवा, संघ सदस्य आकाश मोदी एवं डॉ. रविशंकर शर्मा द्वारा गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला बैडमिंटन संघ एवं चैम्पियनशिप ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. दिलीप मोदी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसा दूसरी बार हो रहा है कि राज्य स्तर के टूर्नामेंट झुंझुनूं जिले में हो रहे है इसका एक कारण ये भी है कि यहां के युवा शिक्षा के साथ साथ खेलो में भी खूब रूचि रखते है, उन्होंने सभी खिलाड़ियों से कहा आपका बेहतर खेल आपकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है और आप सभी नन्हें खिलाड़ियों की प्रतिभा से सभी को प्रेरणा मिलती है आप सभी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपने जिले का नाम गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि 6 दिन तक यहां स्कूल परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय मापदंडों के अनुरूप बैडमिंटन के पांच कोर्ट पर एक साथ ऐसा सफल आयोजन होना बहुत बड़ी बात है। चैम्पियनशिप के समापन समारोह में राज्य बैडमिंटन संघ सचिव केके शर्मा ने कहा कि यहां के खिलाड़ी झुझारू प्रवृति के हैं और संघर्ष करना जानते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित अभिभावकों से कहा कि हमें इन बच्चों में आपार प्रतिभा दिखाई दे रही है और बैडमिंटन ऐसा खेल है जो डिसिप्लिन को बढ़ता है साथ ही एकाग्रता को भी सुनिश्चित करता है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी का आभार व्यक्त किया। झुंझुनूं एकेडमी निदेशक आकाश मोदी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर चयनित लोकेश गुर्जर व रक्षित नेहरा झुंझुनूं एकेडमी के छात्र हैं तथा वह स्कूल स्थित बैडमिंटन एकेडमी में कोच नितेश वर्मा तथा तनुज वर्मा के मार्गदर्शन में तैयारी कर रहे हैं। इनकी कठिन तैयारी और मेहनत के फलस्वरूप आज लोकेश व रक्षित ने अपना स्थान राष्ट्रीय स्तर पर बनाया है। लोकेश बिहार के गया में आयोजित होने वाले नेशनल टूर्नामेंट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा। स्टेट चैम्पियनशिप के डबल्स में गोल्ड तथा एकल में सिल्वर जीतने के कारण राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा एक लाख 10 हजार रूपए का पुरस्कार तथा झुंझुनूं एकेडमी द्वारा 5500 रूपए का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति-पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया है। जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डॉ. दिलीप मोदी ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के डबल्स में झुंझुनूं एकेडमी के लोकेश गुर्जर व रक्षित नेहरा की जोड़ी ने अंडर -13 आयु वर्ग में गोल्ड मैडल जीते हैं। रक्षित ने अंडर-11 आयु वर्ग के एकल मुकाबले में गोल्ड मैडल जीता है। वहीं अंडर-11 बॉयज मुकाबले में लोकेश गुर्जर ने सिल्वर मैडल जीता। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से विजेता खिलाड़ियों को ट्रा।फी, सर्टिफिकेट, मोमेंटो, मैडल एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया गया।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here