झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजकीय कन्या महाविद्यालय हेतमसर में आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के निर्देशानुसार चल रहे रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के द्वितीय चरण का समापन हुआ। महिला पुलिसकर्मी मास्टर ट्रेनर सुलोचना एवं शर्मिला के नेतृत्व में छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी सहायक आचार्य वंदना कुमारी ने बताया कि 17 दिन तक चले इस प्रशिक्षण में छात्राओं को संम्भावित खतरों से निपटने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण तकनीकों की जानकारी दी गई। ताकि छात्राओं में सुरक्षित, स्वस्थ एवं भयमुक्त वातावरण का निर्माण हो। प्रशिक्षण में 150 छात्राओं को शारीरिक आत्मरक्षा, मानसिक सुरक्षा एवं कानून की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नौ सितंबर से छह अक्टूबर तक किया गया। इस दौरान प्राचार्या डॉ. सुनिता बेनीवाल एवं सहायक आचार्य सुभाषचंद्र, अविनाश कुमार मील, योगेंद्रकुमार, रविकांत मीणा, प्रियंका तथा समस्त मंत्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।