झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अनुकंपा नियुक्ति के एक मामले में राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर ने मुख्य सचिव एवं संयुक्त सचिव गृह विभाग राजस्थान सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। जानकारी के अनुसार डूलानिया गांव की जनिता कुमारी के मामले में कोर्ट ने नोटिस जारी किए है। जनिता कुमारी की ओर से एडवोकेट विनोद पूनियां एवं आरके चौहान ने पैरवी की। जिसमें हाईकोर्ट के विद्वान न्यायाधीश ने एडवोकेट पूनियां के तर्कों से सहमत होकर राजस्थान के मुख्य सचिव एवं संयुक्त सचिव गृह विभाग को जनति जनिता कुमारी को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं देने पर जवाब तलब किया है तथा दो सप्ताह में जवाब देने का आदेश दिया है। प्रार्थिया के पिता पुलिस विभाग में हवलदार के पद पर कार्यरत थे तथा उनकी ड्यूटी के दौरान मृत्यु हुई थी।