राजस्थानी शिशु मंदिर का स्वर्ण जयंती समारोह धूमधाम से सम्पन्न

0
5

50वें वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और मैरिट सम्मान समारोह ने समां बांधा, पूर्व विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय मोदी रोड स्थित राजस्थानी शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह 50वां वार्षिकोत्सव गाडिया टाउन हॉल में धूमधाम से मनाया गया। निदेशक विवेक शर्मा ने बताया कि 50वें वार्षिकोत्सव पर आयोजित चार दिवसीय कार्यक्रमों की कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मैरिट सम्मान समारोह के साथ स्वर्ण जयंती समारोह का समापन हुआ। इस अवसर पर उप रजिस्ट्रार संदीप शर्मा, एडीईओ रविंद्र कृष्णियां, पूर्व स्टेट कमिश्नर मान महेंद्र भाटी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में सत्यदेव दड़िया, जयप्रकाश शर्मा, पवन शर्मा, किशोरीलाल टीबड़ा व एडवोकेट अनुपम शर्मा थे। अध्यक्षता डॉ. उम्मेद सिंह शेखावत ने की। समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेकों रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। जिसमें ईशा, सारा, जयंत, भव्या, सुमांशी, कृतिका, दीपाली, शिखर, करण, तनिषा, शिफा, प्रखर, अनुकूल, अनन्या, तुलसी आदि कलाकारो द्वारा राजस्थानी, पंजाबी, हरियानवी, लोक नृत्य, वेस्टर्न डांस, एकल व युगल नृत्य, राधाकृष्ण नृत्य, महाभारत अर्जुन कृष्ण संवाद, स्कूल एक्ट, नारी शक्ति नाटिका आदि ने दर्शको को भाव विभोर व झुमने पर मजबूर कर दिया। कुल 204 छात्र छात्राओ ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। चार घंटे चले कार्यक्रम में बारिश के बावजूद भी लोगों की संख्या हजारों में रही। स्वर्ण जयंती के अवसर पर विद्यालय के प्रथम बैच के छात्र रहे अजय चौधरी, राजेश ढेढिया, संजय नांगलिया, दीपक स्वामी, प्रदीप पाटोदिया, मनोज शर्मा, श्यामसुंदर टीबड़ा, आनंद टीबड़ा, दीपक शुक्ला आदि को सम्मानित करने का क्षण पर गुरु और शिष्य के अटूट रिश्ते को देख सभी भावुक हुए बिना नहीं रह सके। कार्यक्रम में पुलकित शर्मा को बोर्ड परीक्षा में टॉपर रहने पर पंडित नरोत्तमलाल जोशी मैरिट अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही बोर्ड में उच्च अंक प्राप्त करने वाले एवं अन्य गतिविधियों में जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। सचिव सज्जन कुमार शर्मा ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्था अध्यक्ष डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सीईओ प्रियंका शर्मा, विकास शर्मा, राहुल शर्मा, श्रुति शर्मा, प्राची शर्मा, प्रीति शर्मा, रामस्वरूप शर्मा, राजेश शर्मा, तपेंद्र शेखावत, अशोक वर्मा, गोविंद सोनी, धनन्जय श्रीवास्तव, प्रदीप सैनी के साथ बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद थे। संचालन दीपक शुक्ला एवं कमलेश शर्मा ने किया।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here