रेंजर विजय फगेड़िया के नेतृत्व में वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को दबोचा, मृत मोर के पंख बरामद
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
ग्राम नांद चुड़ैला के पास पीपल की जोहड़ी में राष्ट्रीय पक्षी मोर (मादा) के शिकार की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई की। रेंजर विजय फगेड़िया की अगुवाई में टीम मौके पर पहुंच गई और घटना स्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों की सूचना पर टीम ने बावरियों के डेरे में मृत अवस्था में एक मादा मोर पाया। तलाशी के दौरान डेरे से मृत मोर के पंख बरामद किए गए। इस गंभीर मामले को देखते हुए वन विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विमल बावरी पुत्र भींवाराम बावरी निवासी ग्राम नांद थाना धनूरी को हिरासत में लिया। पूछताछ में विमल बावरी ने स्वीकार किया कि बंदूक से मादा मोर पर गोली चलाई और बाद में उसे अपने डेरे में गाड़ दिया। ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी को मौके से पकड़कर रेंज कार्यालय बीड़ झुंझुनूं लाया गया। जहां हिरासत में लेकर जांच जारी है। वन विभाग ने कहा कि यह घटना वनों और जैव विविधता संरक्षण कानून के तहत गंभीर अपराध है और आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वन विभाग के अधिकारीयों ने कहा कि जंगलों और वन्यजीवों की सुरक्षा सभी की जिम्मेदारी है और इस प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।