अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति का काम समय पर पूरा करें-सहारण

0
24

विधायक हरलाल सहारण ने दांदू व राणासर में किया ग्रामीण सेवा शिविर का निरीक्षण

चूरू। ग्राम पंचायत दान्दू व राणासर में शनिवार को ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक हरलाल सहारण ने शिविर का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रामकरण फगेड़िया   ने शिविर की जानकारी दी। सरपंच भंवरी देवी ने बताया कि शिविर में शुद्धिकरण, बीपीएल से सामान्य करने के फार्म भरवाए गए, रूफटॉफ सोलर पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना, मेडिकल जांच, पशु बीमा, फसल बीमा, पॉलिसी, मिनी किट आवेदन, पट्टा वितरण, केवाईसी, खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ना, जॉब कार्ड जैसे ग्रामीणों की अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई इन योजनाओं का लाभ हर वर्ग के व्यक्ति को मिल रहा है। विधायक सहारण ने शिविर में अंतिम छोर तक के व्यक्ति का काम समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पहले लोगों को अलग-अलग दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब एक जगह पर आमजन के सभी कार्य आसानी से एक ही दिन में हो जाते हैं। इससे समय और धन दोनों की बचत होती है। इस अवसर पर तहसीलदार अशोक गोरा, पदम सिंह राठौड़, सुनील ढ़ाका, ग्राम विकास अधिकारी ओम प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ सहायक सत्य प्रकाश मीणा, चुन्नीलाल सैनी, नायब तहसीलदार, डॉ. सुमन, संपत सिंह राठौड़, ग्राम विकास अधिकारी रामस्वरूप कपूरिया सहित अनेक अधिकारी-कर्मचारी व जन प्रतिनिधी उपस्थित थे। सरपंच भंवरी देवी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here