ग्रामीण जनों की उत्साही भागीदारी से 579 पौधों का रोपण कार्यक्रम संपन्न

0
9

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सार्वजनिक पौधारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 579 पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम परियोजना प्रबंधक भूपेंद्र पालीवाल-रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान, जनप्रतिनिधि राजेश दहिया, पूनम पटवारी, रोहिताश्व कुमार, विजय सहित बड़ी संख्या में सम्मानित ग्रामीण जनों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान पालीवाल ने बताया कि इस वर्ष समय-समय पर हुई बारिश के चलते पौधारोपण कार्य को निरंतर गति मिली है जिसके चलते पौधारोपण कार्य अभी भी जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि पौधों की नियमित देखरेख के लिए ड्रिप इरिगेशन (बूंद-बूंद सिंचाई प्रणाली) स्थापित की गई है, जिससे पौधों की वृद्धि सुनिश्चित होगी। उनके अनुसार डालमिया सेवा संस्थान पर्यावरण, जल संरक्षण और सामाजिक विकास के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है। संस्थान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास और जनसहभागिता के माध्यम से जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवक राजेश दहिया ने ग्रामीणों को प्रेरित करते हुए कहा कि हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए और उसकी देखभाल को अपना कर्तव्य माने। कृषि एवं वानिकी समन्वयक शुभेंद्र भट्ट ने कहा कि यह स्थल ग्रामीण जनों, ग्राम पंचायत और संस्थान के बीच समन्वय और सहयोग की मिसाल पेश करता है। ग्रामीणों की यह भागीदारी दर्शाती है कि जब समाज और संस्था एकजुट होकर काम करते हैं, तो हरियाली और समृद्धि दोनों साथ आते है। ग्रामीणों ने पौधों की देखरेख का जिम्मा स्वयं लेने का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी बताया। महिलाएं और बच्चे भी इस अवसर पर विशेष रूप से उत्साहित दिखे। इस अवसर पर रणधीर, धर्मसिह, अभेसिंह, सत्यवीर शंकर, नेतराम, गुलझारी, रामेश्वर बोरायण, जुगलाल सैन, फूलाराम सैन, भवानीसिंह, राजूसिंह, सुमेर सिंह, राजेंद्र मीणा, विक्रम सिंह, राजेंद्र सांखला, लक्ष्मण सांखला, बाबूलाल सिक्का, वण कुमार, मंगलसिंह, रघुवीरसिंह मीणा, संजय कुमार, महेंद्र पांडेय, विजेंद्र सांखला, प्रदीप सांखला, दयानंद, लोकराम, बजरंगलाल, नत्थू सिंह, ताराचंद लमोरिया, हेतराम अन्य ग्रामीणों ने बराबर भागीदारी से पौधे लगाकर उसके साथ संभल की जिम्मेदारी की प्रतिज्ञा ली।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here