राजस्थान राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ आज

0
7

राज्यभर से 700 से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय होंगे मुख्य अतिथि

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
यॉनेक्स सनराइज राजस्थान स्टेट बैडमिंटन 2025 सब जूनियर अंडर 11 एवं 13 आयु वर्ग बालक-बालिका मैन ड्रॉ चैंपियनशिप का शुभारंभ जिला बैडमिंटन संघ की ओर से वैन्यू पार्टनर झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी में पांच अक्टूबर को सुबह 10ः15 बजे होगा। जिसके लिए सभी खिलाड़ी, टेक्निशियन, मैच अंपायर एवं मैच रेफरी झुंझुनूं पहुंच चुके है। जानकारी देते हुए जिला बैडमिंटन संघ अध्यक्ष डाॅ. दिलीप मोदी ने बताया कि झुंझुनूं एकेडमी में आयोजित होने वाली बैडमिंटन चैंपियनशिप की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस चैंपियनशिप में 11 एवं 13 वर्ष बालक एवं बालिका वर्ग में एकल व युगल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में राजस्थान के सभी जिलों के खिलाड़ी भाग लेंगे और प्रतियोगिता के पहले दो दिन क्वालीफाइंग मुकाबले तीन अक्टूबर से हो रहे है। जिसमें 68 से अधिक खिलाड़ियों ने मैन ड्रॉ के लिए क्वालिफाई किया है। जिनके मुकाबले पांच से आठ अक्टूबर को खेले जाएंगे तथा 300 से अधिक खिलाड़ी मैन ड्रॉ में अपना दमखम दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा सिंघानिया यूनिवर्सिटी प्रसिडेन्ट डाॅ. मनोज कुमार एवं राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन सचिव केके शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे। इस चैंपियनशिप को सिंघानिया यूनिवर्सिटी स्पोन्सर कर रही है तथा झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी वैन्यू पार्टनर है। जिला बैडमिंटन संघ सचिव मनीष कुमार ने बताया कि शेखावाटी में दूसरी बार इतने बड़े स्तर पर बैडमिंटन चैम्पियनशिप का आयोजन जिले में हो रहा है। जहां 700 से अधिक खिलाड़ी जिले में एक साथ जुटेंगे। इससे एक अच्छी प्रस्तिपर्धा देखने को मिलेगी।चैंपियनशिप प्रभारी श्यामसुंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चैम्पियनशिप की सम्पूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई है। सभी खिलाड़ियों के रहने और खाने पीने की उत्तम व्यवस्थाएं झुंझुनूं एकेडमी छात्रावास में की गई है। मैच रेफरी चन्द्रप्रकाश शर्मा और मैच कंट्रोलर विनित शर्मा की टीम ने सभी तैयारियों एवं बैडमिंटन कोर्ट का का पूर्ण जायजा एवं सभी तैयारियों का सूक्ष्म अवलोकन करने के बाद कहा कि बेहतरीन तकनीकी टीम, विश्व स्तरीय बैडमिंटन कोर्ट सहित सभी व्यवस्थाएं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की है जो सभी खेल मापदंडों को पूर्ण करती हैं। साथ ही कहा कि झुंझुनूं जिले में इस तरह की बैडमिंटन एकेडमी का होना गौरव की बात है। जहां नेशनल और स्टेट लेवल की चैम्पियनशिप का आयोजन होता है। उन्होंने यहां की व्यवस्थाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर बैडमिंटन संघ संरक्षक कुरड़ाराम धींवा, संघ सदस्य आकाश मोदी, स्कूल प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोजसिंह, बैडमिंटन कोच नितेश वर्मा उपस्थित थे।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here