अन्न संरक्षण, देश का संरक्षण – गोदारा

0
7

अन्न बचाओ स्मृद्धि लाओ अभियान से किया जागरूक

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय गणपति नगर स्थित न्यू राजस्थान शिक्षण संस्थान में सेवानिवृत प्रधानाचार्य व समाजसेवी पितराम गोदारा ने अन्न बचाओ-स्मृद्धि लाओ अभियान के अंतर्गत प्रार्थना सभा स्थलीय कार्यक्रम में उद्बोधन द्वारा जागरूक किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं, अध्यापकों को जूठन के बारे में जागरूक कर अन्न को बचाने की शपथ दिलाई। गोदारा ने उद्बोधन में विद्यार्थियों को नसीहत दी कि स्वयं को कभी कमजोर न समझे, किसी से ईर्ष्या विकार न रखें। प्रतिस्पर्धा नैतिकता से करें। माता-पिता, गुरूजनों का आदर सम्मान करें। इस अवसर पर संस्था निदेशक इंजी. प्यारेलाल ढूकिया ने पितराम गोदारा का कार्यक्रम में स्वागत और अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि गोदारा जी एक समाज सेवा के रूप में समय-समय पर शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों को जागरूकता अभियान से जोड़कर जानकारी देते रहें है। इंजी. ढूकिया ने कहा कि विवाह समारोह, समाजिक कार्यक्रमों, प्रीतिभोज आयोजनों, छात्रावासों में अन्न का अपव्यय न कर जूठन छोड़ने से परहेज करें। अन्न का अपमान देवी-देवताओं का अपमान होता है। इस अवसर सचिव पीयूष ढूकिया, प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़, निधि सिहाग, सुधीर शर्मा, मंगलाराम जांगिड़, योगेंद्र बसेरा, सुभाष बिलखीवाल, सुशील फगेड़िया, सुनिल मील, मनीष सैनी सहित संस्था के स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here