सालासर पदयात्रियों के लिए रतननगर में पांच दिवसीय नि:शुल्क भंडारे का शुभारंभ

0
33

त्रिवेणी देवी शिवभगवान कुकरा सोनी ट्रस्ट कोलकाता द्वारा आयोजित भंडारे का महंत देवनाथ महाराज ने किया उद्घाटन, यात्रियों के लिए भोजन, ठहराव व चिकित्सा की विशेष व्यवस्था

रतननगर। शंकर कटारिया

कस्बे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी त्रिवेणी देवी शिवभगवान कुकरा सोनी ट्रस्ट कोलकाता की ओर से सालासर पदयात्रियों के लिए 5 दिवसीय निशुल्क भंडारे का शुभारंभ किया गया।रतननगर-चुरू बाईपास मोड़ पर त्रिवेणी हर्बल फार्म के पास भानीनाथ आश्रम चूरू के महंत देवनाथ महाराज ने फीता काटकर भंडारे का शुभारंभ किया। इस दौरान भगवान श्रीराम व बाबा बजरंगबली के जयकारों लगाये गये।भंडारे में भगवान श्रीराम दरबार व बाबा बजरंगबली की प्रतिमा सजाई गई थी, जिस पर महंत देवनाथ महाराज ने पुष्पमाला अर्पित कर और पूजा अर्चना कर कस्बे में सुख समृद्धि की कामना की।महंत देवनाथ महाराज ने आशीर्वचन में कहा कि धरती पर पापियों का अत्याचार बढ़ने पर प्रभु श्रीराम ने धरा पर अवतार लिया था तथा बाबा बजरंगबली का जन्म भगवान श्रीराम की सेवा करने में व प्रभु की लीलाओं को जन-जन में प्रसारित करने और संपूर्ण धरा धाम को राम भक्ति मय करने के लिए हुआ था। महंत ने कहा कि सालासर पद यात्रियों के लिए भंडारा लगाना पुण्य का कार्य है तथा मानव सेवा से बढ़कर दूसरी कोई सेवा नहीं है। और मेहनत की कमाई को जनहित में खर्च करना ही सच्ची मानव सेवा है। आयोजक अमरचन्द कुकरा सोनी ने बताया कि भंडारे में पदयात्रियों के लिए पीने के लिए ठण्डा मिनरल वाटर, नहाने के लिए गर्म पानी, तथा सोने के लिए गद्दे व गर्म बिस्तर और चाय-नाश्ता, भोजन व ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ चिकित्सा व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है।आयोजक की ओर से सुरेंद्रकुमार ढंढ व महावीरप्रसाद सोनी ने महंत देवनाथ महाराज का शाल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।इसके अलावा चूरू से महंत के साथ आए संजय सोनी, हरि सैनी व राकेश ओझा का भी स्वागत किया।इस मौके पर प्रमोद सोनी, श्योराम सोनी, महेंद्र शर्मा, अमित ढंढ, मदन सोनी, विनोद सोनी, सुरेंद्र सोनी, योगाचार्य शंकरलाल सैनी आदि गणमान्यजन मौजूद थे।आयोजक अमरचन्द, नोरतन, राजकुमार सोनी ने आगंतुकों का आभार जताया।अभिषेक शर्मा, यशवंत, गणेश, पंकज, चीनू व कानू आदि भंडारे में अपनी सेवाएं दे रहे हैं

Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here