शक्ति रा अवतार मैया थानै मनावां, थे म्हारा कष्ट मिटाओ जी

0
49

शक्ति माता मंदिर घांघू में लगा रात्रि जागरण, श्रोताओं ने लिया भजनों का आनंद, सुन्दर मालिया एण्ड पार्टी के भजनों पर झूमे श्रद्धालु, कलश यात्रा से गांव बना धर्ममय वातावरण

घांघू । बीरबल नोखवाल
गांव घांघू के शक्ति माता मंदिर में गुरुवार को शक्ति माता के रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण में भजन गायक सुन्दर मालिया एण्ड पार्टी लूणकरणसर के द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। भजन संध्या का शुभारंभ शक्ति माता की ज्योत प्रज्वलित कर गणेश वंदना से किया गया। रात्रि जागरण में सुन्दर मालिया के भजन ‘शक्ति रा अवतार मैया थाने मनावां…’ पर श्रोताओं ने जोरदार तालियों के साथ संगत की, उन्होंने जीण और हर्ष का भजन सुनाया तो जागरण में बैठे श्रोता झूमने लगे। करदी कड़ाई तेरे नाम की भालाळा… पर श्रोता खूब थिरके। तेजाजी री भाले ऊपर नाग काळीयो को श्रोताओं ने खूब दाद दी। जागरण में काळी कंकाली कथा को श्रोताओं ने मन्त्र मुग्ध होकर सुना। करणी माता के भजन को श्रोताओं की खूब दाद मिली। मीरां ऐ थारो बाजे इकतारो पर महिला शक्ति खूब थिरकी। गुरुवार सुबह महिलाओं द्वारा गांव में कलश यात्रा निकाल कर घांघू गांव के वातावरण को धर्ममय बना दिया।
इस मौके पर पंडित घनश्याम शर्मा, समाजसेवी परमेश्वर लाल दर्जी, धर्मपाल शर्मा, जयप्रकाश बाबल, परमेश्वर लाल प्रजापत, सुरेश दर्जी, मुरारी लाल बाटू, नवरत्न दर्जी, उदाराम प्रजापत, शीशपाल फगेड़िया, ग़ुमाना राम मांझु, बनवारी लाल प्रजापत, हनुमान मेघवाल, बीरबल नोखवाल, मुकेश बाटू, गजेंद्र सिंह राठौड़, सत्यनारायण जांगिड़, ओमप्रकाश नारनोलिया, राधेश्याम दर्जी, महेंद्र शर्मा, मोहन लाल फगेड़िया, विनीत राहड़, सुभाषचंद्र प्रजापत, विजेंद्र सिहाग, शिवकुमार जांगिड़, सज्जन दर्जी, पवन कुमार सैनी, मुकना राम भाम्भू, कमलेश बाबल, हनुमान प्रजापत, पृथ्वी सिंह तंवर, सुमेर सिंह, रामेश्वर लाल ढाका, भंवरलाल जांगिड़, मुन्ना सिंह, विजय सिंह, अयूब पेंटर, शीशपाल मांझु, करणी सिंह, सुनील जांगिड़, मनीष दर्जी, दिनेश कुमार, चेतन सैनी, पूर्णाराम फगेड़िया, भंवरलाल भादू, नवीन बाटू, बनवारी लाल नागवाण, छगन लाल सुखलाल सिहाग, सुनील प्रजापत, वासुदेव सिहाग, राजकुमार फगेड़िया, बनवारीलाल रेवाड़, प्रेम बरड़ आदि मौजूद रहे।

Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here