झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के 2025-27 के चुनाव के अंतर्गत डॉ. सत्यनारायण शुक्ला को सीकर व झुंझुनूं जोन चेयरमैन पर मनोनीत किया है। पूर्व अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जीसीएम श्यामसुंदर जालान ने बताया कि शीघ्र ही डॉ. शुक्ला अपनी जोन कार्यकारिणी की घोषणा करेंगे। डॉ. शुक्ला के जोन चेयरमैन बनने पर काफी संस्थाओं और शहर के गणमान्य जनों ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025
शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति