अजमेर डिस्कॉम में लेखा संवर्ग की मांगों को लेकर कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन

0
8

डीपीसी शीघ्र करवाने, पदोन्नति आदेश दीपावली से पूर्व जारी करने व पदों के पुनर्गठन की रखी मांग

झुंझुनूं । अजीत जां​गिड़
अजमेर डिस्कॉम के उर्जा लेखा कर्मचारी संगठन के बैनर तले लेखा संवर्ग की प्रमुख मांगों को लेकर डिस्कॉम के प्रत्येक वृत से एकत्रित हुए लेखा अधिकारियों एवं कार्मिकों ने प्रबंध निदेशक को ज्ञापन पत्र प्रस्तुत किया। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह मान ने बताया कि निगम में लेखा संवर्ग की शीघ्र डीपीसी करके दीपावली पूर्व पदोन्नति आदेश जारी करवाने, लेखाधिकारी पद के रिक्त पदों को विभागीय पदोन्नति के माध्यम से पूर्ण करने, नव सृजित वृत कार्यालयों में लेखा संवर्ग के नए पदों का पुनर्गठन करने एवं लेखा संवर्ग में पदोन्नति के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए लेखा संवर्ग के पदों का पुनर्गठन करने सहित विभिन्न मांगों का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। प्रबंध निदेशक केपी वर्मा ने तत्काल सकारात्मक कार्यवाही करते हुए दीपावली पूर्व डीपीसी पूर्ण करने एवं लेखाधिकारी के रिक्त पदों को विभागीय पदों से पदोन्नति द्वारा भरने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्य लेखाधिकारी जितेंद्र मकवाना, वरिष्ठ लेखाधिकारी प्रदीप मोरानी एवं अब्दुल सलाम, लेखाधिकारी अशोक तिवारी, राजन चेचानी सहित झुंझुनूं के सहायक लेखाधिकारी अरविंद सोनी, जयप्रकाश सैनी, पंकज शर्मा, राजीव रोहिला, जयसिंह नायक, योगेंद्र जाखड़, आशीष शर्मा एवं विभिन्न वृत्तों के अधिकारी एवं लेखा कार्मिक उपस्थित रहे।

Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here