झुंझुनूं एकेडमी के लोकेश गुर्जर नेशनल चैम्पियन ने जीता गोल्ड

0
8

झुंझुनूं । अजीत जां​गिड़
सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में झुंझुनूं एकेडमी के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड व सिल्वर मैडल जीते हैं। जानकारी देते हुए बैडमिंटन कोच नितेश वर्मा व तनुज वर्मा ने बताया कि सोनीपत में आयोजित सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन में झुंझुनूं एकेडमी के नेशनल चैम्पियन लोकेश गुर्जर ने अंडर-14 आयु वर्ग में मिक्स डबल में गोल्ड मैडल जीता। वहीं आनंद मदेरणा ने सिंगल में सिल्वर मैडल जीता। साथ ही लोकेश गुर्जर, आनंद मदेरणा, आदित्य सांगवान व रक्षित एस मेहरा ने टीम इवेंट में भी सिल्वर मैडल जीतकर जिले व स्कूल का नाम गौरवान्वित किया है। जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। स्कूल डायरेक्टर आकाश मोदी ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी एवं कहा कि सीबीएसई नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा है। हमें पूरी उम्मीद है कि आगे होने वाली चैम्पियनशिप में ये सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल जीतेंगे। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर नीरजा मोदी, डायरेक्टर गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डाॅ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, हैड मिस्ट्रेस उमा शर्मा, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा तथा प्रशासक कमलेश कुलहरि ने सभी खिलाड़ियों को बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025

शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here