झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय, झुंझुनू में गुरूवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात् एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें उनके विचारों व योगदान पर वक्ताओं ने विस्तार से प्रकाश डाला।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झुंझुनूं के पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में लाल बहादुर शास्त्री के जीवन मूल्यों और देशभक्ति की भावना को स्मरण करते हुए कहा, 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान शास्त्री जी ने ‘जय जवान – जय किसान’ का नारा देकर देश को एकता और आत्मबल का संदेश दिया। जवान और किसान देश की असली रीढ़ हैं। ‘झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भाम्बू ने महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गांधीजी का मानना था कि आत्मनिर्भरता ही सच्ची स्वतंत्रता है। उन्होंने खादी, चरखा और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग को आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बताया।आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक योगेन्द्र मिश्रा ने भी अपने विचार रखे I सह-संयोजक संजय मोरवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीजी के स्वदेशी विचार को आधुनिक स्वरूप देते हुए “वोकल फॉर लोकल” का आह्वान किया है।इस अवसर पर भाजपा जिलामंत्री सुनिता स्वामी, महावीर ढाका, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जयसिंह मांठ, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष शौकत अली चौहान, बृजेश सेंवदा, मण्डल अध्यक्ष इन्द्राज ढाका, अजय रागेंरा, सह-संयोजक भूपेन्द्र शेखावत सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल इन दो महान नेताओं की स्मृति को नमन करना था, बल्कि उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाना और उन्हें आज के भारत में पुनः प्रासंगिक बनाना भी था।
चूरू के बागला स्कूल खेल मैदान में हुआ रावण दहन | विधायक हरलाल सहारण | Dussehra 2025
Churu Dandiya Fest Season 3 | Poster Launch & Press Meet | RJ Gracy, Aanchal Bhatt | 4 Oct 2025
शहीद भगत सिंह विचार मंच के युवाओं का सम्मान | चूरू सूचना केंद्र कार्यक्रम | वीर तेजाजी विकास समिति