चूरू में भागवत कथा समापन पर शोभायात्रा, हवन और महाआरती के साथ हुई धार्मिक उल्लास की अभिव्यक्ति

0
160

चिमनाराम मंत्री चैरिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंडित जनार्दन आचार्य के सान्निध्य में पूजन, 2 अक्टूबर को होगी 23 मूर्तियों की स्थापना

चूरू । अक्टूबर स्थानीय झारिया मोरी के पास चिमनाराम मंत्री चैरिटी ट्रस्ट द्वारा भागवत कथा के समापन बाद बुधवार को सुबह पंडित जनार्दन आचार्य महाराज के सान्निध्य में पंडितो द्वारा मूर्तियों का पूजन करवाया गया। ट्रस्ट के श्रीराम सैनी ने बताया कि बुधवार को सुबह झारिया मोरी के पास मंत्रियों की छतरी से नवनिर्मित मूर्तियां को सजाकर शोभायात्रा के रूप में नगर भ्रमण करवाया गया। शोभायात्रा भाईजी चौक, मंत्री मार्ग, सेवा समिति, सफेद घंटाघर, सब्जी मंडी, भाईजी चौक, जलेबी चौराहा होते हुए वापस मंत्रियों की छतरी पहुंची शोभायात्रा में डीजे, भजन कीर्तन के साथ शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरूषों ने भाग लिया। इसके बाद हवन किया गया। जिसमें ट्रस्टीयों ने हवन में किया। पण्डितों ने पुजा अर्चना सम्पन्न करवाई। अन्त में महाआरती की गई। जिसमें चरू षहर के गणमान्य लोगो ने भाग लिया। श्रीराम सैनी ने बताया कि 2 अक्टूबर गुरुवार को सवा 12 बजे ट्रस्ट द्वारा 23 मूर्तियों की स्थापना की जाएगी।

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here