श्री हनुमान कला मंदिर में रामलीला मंचन, ‘लक्ष्मण शक्ति’ से लेकर ‘कुंभकरण वध’ तक के दृश्य ने मोहा मन

0
71

हनुमान द्वारा संजीवनी लाने का भावुक दृश्य बना मुख्य आकर्षण, राजस्थानी लोकनृत्य ने बढ़ाई रंगत

चूरू। श्री हनुमान कला मंदिर रेलवे कॉलोनी में मंगलवार रात्री को रामलीला में विभीषण शरणागति, लक्ष्मण शक्ति, हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने और कुंभकरण वध आदि के दृश्य दिखाए गए। रामलीला में लक्ष्मण षक्ति बाण लगने से मुर्छित हो गये। बाद में हनुमान पर्वत से संजीवनी बुटी लेकर आए और लक्ष्मण को जीवनदान दिया। लीला में राम अमित राज पांडे, लक्ष्मण अमित पांडे, हनुमान विक्रम सिंह सांखला, सुग्रीव प्रमोद गौड़, अंगद नेमीचंद, शिवा सुरेश शर्मा, दुर्गा दिव्या, रावण महिपाल सिंह, मेघनाथ प्रेम चौधरी, कुंभकरण अनिल भार्गव आदि पात्रों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके अलावा राजस्थानी लोक नृत्य पर बालिकाओं ने नृत्य की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे। रामलीला का संचालन रमेष शर्मा ने किया।

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here