सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
चूरू। पीपल्स ग्रीन पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने कहा है कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ हैं। सैनी आज राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु के निर्देशानुसार चूरू लोकसभा की सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबंधित कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी ने पदाधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु के निर्देशानुसार सभी लोक सभाओं में वार्ड/ग्राम पंचायत स्तर पर सीडब्ल्यूसी गठन पर काम करें। सैनी ने इस दौरान कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। बैठक में ओम सैनी, शेखर सैनी, राजेश सैनी, प्रताप, प्रकाश, बालकिशन, भरत, प्रशांत, बाबूलाल आदि सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल