कल होगा गौ सेवा केंद्र का लोकार्पण

0
16

कलेक्टर—एसपी के साथ भामाशाह पाटोदिया परिवार के प्रतिनिधि रहेंगे मौजूद

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जिला मुख्यालय पर स्थित पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में अब अलग से गौ सेवा केंद्र भवन स्थापित किया गया है जिसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। पाटोदिया परिवार के स्थानीय प्रतिनिधि समाजसेवी प्रदीप पाटोदिया ने बताया कि सुनिल पाटोदिया वेलफेयर फाउंडेशन मुंबई एवं चौथमल सुनिल कुमार पाटोदिया परिवार की ओर से श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान की प्रेरणा से 300 स्कवायर फिट के गौ सेवा केंद्र का निर्माण करवाया गया है। जिसके आगे टीनशैड व पक्का इंटरलॉक का फर्श भी बनवाया गया है। तीन अक्टूबर को इसका लोकार्पण जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय एवं पाटोदिया परिवार के अनिल पाटोदिया चेयरमैन दी बाइक हॉस्पिटलिटी लिमिटेड मुंबई द्वारा किया जाएगा। इस केंद्र के नए भवन से जिले की गौशालाओं से जुड़े कार्य और जिले के विभाग द्वारा किए जाने वाले तमाम गौ सेवा के कार्य यहीं से होंगे और इन कार्यों को गति प्रदान करने में मदद मिलेगी। श्रीश्याम आशीर्वाद सेवा संस्थान के ट्रस्टी और इस कार्य के प्रेरक डॉ. डीएन तुलस्यान ने बताया कि पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. शिवकुमार सैनी एवं जिला गौशाला प्रभारी डॉ. मुकेश काजला के श्री गोपाल गौशाला झुंझुनूं के अध्यक्ष प्रमोद खंडेलिया एवं मंत्री नेमी अग्रवाल से गौसेवा के लिए केंद्र बनवाने के निवेदन पर उपरोक्त कार्य करवाया गया है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भामाशाह पाटोदिया परिवार द्वारा जिला जेल झुंझुनूं में एक पुस्तकालय कक्ष एवं अंडर ग्राउंड पानी की टंकी का निर्माण भी करवाया गया है। इसके अलावा श्री श्याम आशीर्वाद सेवा संस्था सामाजिक सरोकारों में पिछले छह वर्षों से अपनी महत्ती भूमिका निभा रहा है। कोराना समय में मास्क एवं सैनिटाइजर, राशन सामग्री वितरण के अतिरिक्त कंबल, हैलमेट, स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री, जूते, जुराब, स्वेटर, तुलसी लगे गमलों का वितरण तथा स्थायी जल मंदिर एवं वाटर कूलर की स्थापना सहित अन्य कार्य प्रमुखता से लगातार करवाए जा रहे है

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here