झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में विजयदशमी उत्सव कार्यक्रम झुंझुनूं नगर के समस्त 18 बस्तियों में कार्यक्रम होंगे। जिसमें पीरू सिंह बस्ती का कार्यक्रम में सहनगर कार्यवाह रविंद्र, मुख्य अतिथि रामचंद्र शर्मा और बौद्धिककर्ता मुकेश कुमार, विभाग प्रचारक झुंझुनूं उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन किया और बड़ी संख्या में मातृशक्ति, स्वयंसेवकों और समाज के प्रमुख जनों ने भाग लिया। उपस्थित प्रमुखों में विभाग व्यवस्था प्रमुख मुरारीलाल, बगड़ खंड कार्यवाह कपिल, नगर प्रचारक रायसिंह, मुख्य शिक्षक रतनलाल, शाखा कार्यवाह हेमंत, नगर व्यवस्था प्रमुख विनोद कुमार, बस्ती प्रमुख जयप्रकाश, कमलकांत शर्मा, सुधीर, नरेंद्र, मनोज, कैलाश, धर्मपाल, रामगोपाल, जयप्रकाश, अनिल, नितिन सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक मौजूद रहे। बलराम शाखा हनुमान मंदिर न्यू कॉलोनी में कार्यक्रम हुआ। मुख्य वक्ता के रूप में संघ के विभाग प्रचारक मुकेश कुमार मौजूद रहे। बलराम शाखा के मुख्य शिक्षक रतनलाल और कार्यवाह हेमंत ने शाखा टोली के साथ मिलकर व्यवस्थाओं का संचालन किया। नगर व्यवस्था प्रमुख विनोद कुमार ने बताया कि झुंझुनूं नगर की सभी 18 बस्तियों में विजयदशमी उत्सव पांच अक्टूबर तक संपन्न होंगे। विभाग प्रचारक मुकेश कुमार ने विजयदशमी के उत्सव पर संबोधन में पंच परिवर्तन कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, स्व का बोध और नागरिक शिष्टाचार की विस्तृत जानकारी दी। स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान डॉ. हेडगेवार द्वारा किए गए स्वतंत्रता आंदोलन में स्वयंसेवक संघ के द्वारा सहयोग के बारे में बताया गया।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल