एसीआई में दूर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन

0
10

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय जिला मुख्यालय स्थित एसीआई उमावि एवं एसीआई कॅरिअर इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत डांडिया और गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने पांरपरिक सतरंगी परिधानों में सजकर गरबा के लोक गीतों पर एकल और समूह में डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान मां काली द्वारा रक्तबीज रूपी राक्षस के संहार का सुंदर चरित्र चित्रण छात्रा अंजली व यश स्वामी द्वारा प्रस्तुत किया गया। जो वास्तविकता एवं पौराणिक कथाओं का मर्म समझाने के लिए पर्याप्त था। संस्था निदेशक विकास शर्मा ने कहा ये पर्व हमें भक्ति, शक्ति और एकता का संदेश देता है। नवरात्री का ये पर्व नारी शक्ति को समर्पित पर्व है वर्तमान समय में रक्तबीज रूपी राक्षस भ्रष्टाचार, कोविड, आंतक और साम्प्रदायिकता…. को समाप्त करने में नारी शक्ति अपना विशेष योगदान दे सकती है। वहीं संस्था निदेशक मनोज शर्मा ने नवरात्रि के इस पावन पर्व पर विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि अगर आपने जन्म देने वाली मां को हमेशा खुश रखा तो यह नव देवियां स्वतः खुश हो जाएगी। साथ ही इस पावन पर्व पर सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शुभचिंतकों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर आशा शर्मा, प्रियंका शर्मा, सरोज, निशा शर्मा, सुमन चैहान, वैशाली, ऋतिका बहुगुणा, पूनम जांगिड़, पूनम शर्मा, राकेश, कविता राठौड़, विजय सैनी, सुनिल कुमार, दिनेश वर्मा, अशोक जांगिड़, राधेश्याम शर्मा, धर्मेंद्र नागर, दिव्या रोहिला, जयप्रकाश शर्मा, महेंद्रसिंह, दिनेश आचार्य, संदीप झाझड़िया, दिवेंक शर्मा, नरेश कुमार, मो. बिलाल, हेमंत जांगिड़, शिवकुमार पालीवाल, रमेश मील, यश शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन ऋतिका बहुगुणा ने किया।

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here