झुंझुनूं में नौ अक्टूबर से लगेगा अमृता हाट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी धूम

0
16

राज्य के सभी जिलों के स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद मिलेंगे हाट में

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महिला अधिकारिता विभाग एवं राजीविका झुंझुनूं की ओर से आयोजित अमृता हाट–ए फैमिली फेयर का शुभारंभ नौ अक्टूबर 2025 से परमवीर पीरू सिंह स्कूल खेल मैदान झुंझुनूं में होगा। इस दौरान प्रतिदिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। राज्य के सभी जिलों के स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद हाट में मिलेंगे। महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला ने जानकारी दी कि मेले का शुभारंभ नौ अक्टूबर को भव्य कार्यक्रम के साथ किया जाएगा। 10 अक्टूबर को सुहागन शक्ति (करवा चौथ कार्यक्रम), 11 अक्टूबर को विराट कवि सम्मेलन, 12 अक्टूबर को अन्तर्महाविद्यालय नृत्य प्रतियोगिता तथा 13 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी क्रम में 14 अक्टूबर को अन्तर्विद्यालय नृत्य प्रतियोगिता, 15 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या (धुन-द रायजिंग स्टार), 16 अक्टूबर को राजीविका महिला समूह नृत्य प्रस्तुतियां, 17 अक्टूबर को महिला स्वयं सहायता समूह सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम का समापन 18 अक्टूबर को समापन समारोह के साथ किया जाएगा। न्यौला ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करना, स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन देना और समाज में महिला सशक्तिकरण की भावना को मजबूत करना है।

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here