चूरू। वार्ड नंबर 31,32 के ओम कालोनी स्थित शिवालय में ओम शिव समिति द्वारा तीसरा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया । दुर्गा पुजा में महाआरती की गई। दुर्गा पुजा महोत्सव में हनुमान नृत्य की भव्य झांकी सजाई और रावण के बुरे कर्म की सजा के रूप में नाटक का मंचन किया गया। आरती के बाद जागरण का आयोजन किया गया जिसमें सांवरमल एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर महेश शर्मा, नवीन सैनी, केपी, करण शर्मा, अशोक गुर्जर, राकेश सैनी, नितेश प्रजापत, युवराज, आदित्य शर्मा सहित अनेक महिलाएं व पुरूष उपस्थित थे।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल