चूरू। रेलवे कॉलोनी स्थित श्री हनुमान कला मंदिर में चल रही रामलीला में सोमवार को रावण सीता संवाद, सीता हनुमान संवाद, मेघनाथ हनुमान संवाद, रावण हनुमान संवाद, लंका दहन सहित अनेक दृश्यों का मंचन कर उपस्थित श्रोताओं से खूब तालियां बटोरी। अमित राज पांडे, अमित पांडे, हर्ष, महिपाल सिंह, प्रेम चौधरी, कमल प्रजापत, विक्रम सिंह, सुरेश शर्मा, अक्षय कुमार, पवन ने विभिन्न दृश्यों का किरदार निभाया। इसके अलावा बालिकाओं ने राजस्थानी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी जो सभी के आकर्षण का केंद्र रही। रामलीला का संचालन रमेश चंद्र शर्मा और संतलाल ने किया।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल