पीपल्स ग्रीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी करेंगे विधानसभाओं का दौरा

0
39

चूरू। पीपल्स ग्रीन पार्टी राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी चूरू लोकसभा की सभी विधानसभाओं का दौरा करेंगे। पीपल्स ग्रीन पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सैनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधांशु के निर्देशानुसार सभी लोक सभाओं और उनके अंतर्गत आने वाली विधानसभाओं का दौरा करेंगे। राष्ट्रीय समिति और प्रदेश कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक लोकसभा में दो संभाग प्रधान, दो लोकसभा प्रमुख, दो विधानसभा प्रभारी और बीस विधानसभा सह प्रभारी मनोनीत किये गए हैं। शेखावत ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष संभाग प्रधानों और लोकसभा प्रमुखों को साथ लेकर विधानसभाओं के प्रभारियों से मिलेंगे और सह प्रभारियों सहित सबको साथ लेकर वार्ड/ग्राम पंचायत स्तर पर सीडब्ल्यूसी गठन पर काम करेंगे, तदनुसार प्रदेश अध्यक्ष सभी लोक सभाओं सहित और सभी विधानसभाओं में सीडब्ल्यूसी गठन की रिपोर्ट राष्ट्रीय समिति को देंगे। सत्यनारायण सैनी अपनी यात्रा अपने गृह जिले चूरू की विधानसभाओं से आरम्भ करेंगे और बुधवार को विधानसभा सरदारशहर के दौरे पर रहेंगे।

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here