कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर पर रबी फसलों के प्रमाणित बीज का विक्रय प्रारंभ

0
16

पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा बीज, किसानों को दी जा रही वैज्ञानिक सलाह

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कृषि विज्ञान केन्द्र आबूसर पर रबी सीजन की प्रमुख फसलों गेंहू, चना, सरसों, जौ एवं मैथी के प्रमाणित बीज का विक्रय प्रारंभ हो चुका है। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. दयानंद ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक किसान कार्यदिवसों में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक केन्द्र से बीज प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. दयानंद ने बताया कि सभी बीज राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दरों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। डॉ. दयानंद ने यह भी स्पष्ट किया कि इन बीजों पर किसी प्रकार का सरकारी अनुदान लागू नहीं है तथा विक्रय ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर किया जाएगा। कृषकों को सलाह दी गई है कि वे समय पर केंद्र पहुंचकर अपनी आवश्यकता अनुसार बीज प्राप्त करें। जिससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण और प्रमाणित बीज मिल सके और उनकी फसल का उत्पादन बेहतर हो। इस अवसर पर केंद्र द्वारा किसानों को बीज चयन, बुवाई विधि, उर्वरक प्रबंधन एवं कीट नियंत्रण से संबंधित वैज्ञानिक सलाह भी प्रदान की जा रही है। केंद्र की यह पहल किसानों को उन्नत कृषि तकनीकों से जोड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here