सांसद राहुल कस्वां ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ, यात्रियों के लिए नि:शुल्क की गई व्यापक व्यवस्थाएं
चूरू। रामसरा रोड़ के पास सोमवार को श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज चूरू की ओर से सालासर पैदल यात्रियों के लिए 16वें भंडारे का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद राहुल कस्वां ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वर्णकार समाज के बनारसी लाल सोनी ने बताया कि भंडारे में यात्रियों के लिये खानें, पिने, दवाईयों, पानी, स्नान व सोने की निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पं. सं. नेता प्रतिपक्ष धर्मेंन्द्र बुडानिया थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण, तिलकार्चन व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद कस्वां ने कहा कि पैदल यात्रियों की निस्वार्थ भाव से की जा रही सेवा बहुत ही सराहनीय कार्य है, इससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। इस अवसर पर बनवारी लाल डल्ला, पेमाराम मौसूण, अर्जुन डल्ला, मूलचंद, नेमीचंद, हितेश, दिनेश, ओम गुर्जर, प्यारेलाल दानोदिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
चूरू में दिशा समिति की मैराथन बैठक | सांसद राहुल कस्वां ने उठाए बजट उपयोग, योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल