नगर परिषद झुंझुनूं के भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
26

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
इंदिरा नगर एफ ब्लॉक प्लॉट नंबर 10 के आगे पहले बने नाले का आगे अवैध बोरिंग, निर्माण कार्य एवं नगर परिषद द्वारा गलत पट्टा जारी किया गया था। जिसको तुरंत प्रभाव से निरस्त करने की मांग की है। झुंझुनूं के केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड से लेकर शिक्षक भवन तक 60 फीट चौड़ा रास्ता है। उक्त रास्ता पूरी तरह राजकीय है और सार्वजनिक उपयोग के लिए आरक्षित है। लेकिन इंदिरा नगर एफ ब्लॉक प्लॉट नंबर 10 की जमीन के आगे नाला बना हुआ है। अब उस नाले के आगे अवैध बोरिंग, अवैध निर्माण कार्य कर रास्ते पर अवैध रूप से कब्जे का प्रयास किया जा रहा है। नगर परिषद झुंझुनूं ने इसके आगे पट्टा जारी कर दिया है। जो पूर्णतः गलत एवं कानून-विरुद्ध है। इस रास्ते के सामने मुस्लिम समाज की कब्रिस्तान स्थित है। जिससे स्थानीय निवासियों एवं यात्रियों को असुविधा हो रही है। पहले भी इसी स्थान पर पहले भी बने नाले के आगे नाला बनाकर अतिक्रमण की कोशिश की गई थी। जिसका विरोध करने पर नगरपरिषद झुंझुनूं के द्वारा काम रूकवा दिया गया था। लेकिन अब दोबारा इसी जमीन पर अवैध बोरिंग व निर्माण कार्य कर अवैध रूप से कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। रास्ते पर अतिक्रमण किया जा रहा है। रास्ते को सकड़ा बनाया जा रहा हे, जो पूरी तरह से अवैध है। इस निमार्ण कार्य से मुस्लिम समाज व सर्वसमाज के लोगों में भारी आक्रोश है, अगर समय रहते है तत्काल प्रभाव से मौके पर जाकर आवश्यक कार्यवाही नहीं की गई तो विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। सर्व समाज के लोगों ने जिला कलेक्टर को प्रार्थना पत्र पेश कर मौके पर टीम भेजकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। ताकि शांति व्यवस्था कायम रह सके। ज्ञापन में उक्त अवैध बोरिंग व जमीन पर कब्जे की कोशिश को तुरन्त प्रभाव से रोकने का आदेश जारी करने, नगर परिषद द्वारा जारी गलत पट्टे को रद्द करें एवं दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने तथा रास्ते की मूल चौड़ाई बहाल करते हुए भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जांच समिति गठित कर इसकी जांच करने की मांग की है। झुंझुनूं के इन विभिन्न संगठनों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। कुरैशी महासभा संस्थान राजस्थान के प्रदेश सहसचिव मोहम्मद जुबैर कुरैशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी फ़यूम कुरैशी, मुस्लिम न्याय मंच जिला झुंझुनूं के अध्यक्ष इमरान बड़गुर्जर, इत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी उपाध्यक्ष नासिर, अल कुरैश वेलफेयर सोसाइटी, अध्यक्ष मोशीन कुरैशी, सर्व समाज संगठन के अनवर बड़गुजर, शाहीन कुरैशी, जुबैर दानका, महावीर, राजसिंह, इशाक बेहलीम, इरशाद चेजारा, तौफीक रंगरेज, गुलाम हुसैन खान, मुबारिक रंगरेज, गुलाम नबी सैयद, सोकत सैय्यद, आमिन खोखर, आदिल खोखर, साजिद भाटी, मनोज, खालीद दानका, जुबैर उर्फ जुबी, मुमताज आदि लोग मौजूद रहे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here