सुरेश कुमार सैनी जमालपुरिया बने जिला संरक्षक चिकित्सा प्रकोष्ठ युवा
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सामाजिक उत्थान एवं समाजहित को समर्पित राष्ट्रीय सैनी सभा ने जिले में नई नियुक्ति करते हुए सुरेश कुमार सैनी जमालपुरिया पुत्र नाहरसिंह सैनी निवासी वार्ड 17 बोहरा की ढाणी नानूवाली बावड़ी खेतड़ी को जिला संरक्षक चिकित्सा प्रकोष्ठ युवा पद पर मनोनीत किया है। वर्तमान में वे जयपुर में चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ कान-नाक-गला सहायक एवं वरिष्ठ स्टाफ नर्सं के पद पर कार्यरत हैं। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रवणकुमार सैनी ने बताया कि संगठन समाज में भाईचारा बढ़ाने, सामाजिक कुरीतियों को मिटाने तथा बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने जैसे कार्यों में सक्रिय है। सुरेश सैनी का समाजसेवा के प्रति समर्पण, निष्ठा और श्रद्धा को देखते हुए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सुरेश सैनी अपने कार्यकाल अप्रैल 2025 से मार्च 2029 तक समाज और राष्ट्रहित में सक्रिय भूमिका निभाकर संगठन का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जीबी सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट डॉ. महेश सैनी, प्रदेश महासचिव योगगुरु मनोज सैनी एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष चुनीलाल पंवार सहित अन्य पदाधिकारियों ने शुभकामनाएं दीं।