सात खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयन
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मंडावा रोड स्थित डूंडलोद पब्लिक स्कूल झुंझुनूं की शतरंज टीम ने 69वीं 14 वर्षीय छात्र वर्ग शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह ने बताया कि ए. जैम्स बलेसिंग, ऋतविक, अर्जुन चाहर, भौमिक भैड़ा, वैभव ढाका (सभी कक्षा 7वीं) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को प्रथम स्थान दिलाया। दूसरी तरफ 14 वर्षीय छात्रा वर्ग तीरदांजी प्रतियोगिता में भी चार्वी ने प्रथम एवं अवि चाहर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ चार्वी एवं अवि चाहर का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता, जो कि सिरोही में आयोजित होगी, के लिए भी चयन हो गया है। रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में 14 वर्षीय छात्र वर्ग में मानवेंद्रसिंह शेखावत ने क्वाडस 500 मीटर में द्वितीय स्थान सिल्वर मैडल प्राप्त किया और राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयन हुआ। 14 वर्षीय छात्रा वर्ग में अमानी चौधरी ने रोलर स्केटिंग क्वाडस 500 मीटर में तृतीय स्थान ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किया। बैडमिन्टन प्रतियोगिता में 17 वर्षीय छात्रा वर्ग में छवि सैनी का राज्य स्तरीय खेलों के लिए चयन हुआ। सैपक टकरा प्रतियोगिता में 17 वर्षीय छात्र वर्ग में स्कूल टीम ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया सिल्वर मैडल और दो छात्रों रोहन व ध्रुव तथा एक छात्रा वर्षिता का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ। विद्यालय आगमन पर ऑल ऑवर इंचार्ज लीलावती एवं समस्त स्कूल स्टाफ ने विजेता टीम के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया। संस्था सचिव बीएल रणवां ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।