राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन

0
15

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राष्ट्रीय जाट महासंघ महिला मोर्चा पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग को ज्ञापन सौंपकर झुंझुनूं चूरू नई बसें लगाने और बसों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग उठाई। महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी एवं ब्लॉक महासचिव सपना बाबल ने बताया कि झुंझुनूं से सुबह व शाम झुंझुनूं चूरू आने जाने की बहुत कम बसें चलने के कारण स्कूलों के छात्र, कॉलेज में पढ़ने वाले, लाईब्रेरी में आने वाले सभी स्टूडेंट दुखी हों रहें है और परीक्षाओं से भी वंचित हों रहे हैं। इसी के साथ ही शाम को 6.30 बजे झुंझुनूं से चूरू चलने वाली बस मंडावा मोड़ पर ड्राईवर की लापरवाही के कारण नहीं रूकती है और सुबह चूरू से आने वाली बस नांद बस स्टैंड पर 8.45 बजे भी नहीं रूकती है। इसके बाद 9.10 बजे चलने वाली बस फिर से शुरू करने और 9.30 बजे नांद स्टैंड पर आने वाली बस भी नहीं रुकती है। इस बस का ठहराव नियमित किया जाए। इसी मौके पर झुंझुनूं शहर ब्लॉक अध्यक्ष रेणू कस्वां एवं ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष सुभिता पूनियां ने बताया कि बसों की समस्याओं के कारण बेरोजगार विद्यार्थियों व स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट परेशान हो रहें हैं और जिसके कारण उनका भविष्य खराब हो रहा है। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रकला चौधरी, जिला उपाध्यक्ष सरबती कस्वां, जिला महासचिव ऋतु गढ़वाल, ब्लॉक उपाध्यक्ष मंजू महला, उपाध्यक्ष अनिला राहड़, उपाध्यक्ष किरण महला, उपाध्यक्ष शारदा देवी ने जल्द ही आमजन की समस्या के समाधान की मांग की गई।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here