श्वेता शर्मा प्रथम, मान कंवर द्वितीय व कलावती सोनी तृतीय स्थान पर रहीं
चूरू। स्थानीय जैन मार्केट के पास आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव के तहत लड्डू गोपाल वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन गौड़ ब्राह्मण महासभा राजस्थान, शाखा-चूरू के तत्वावधान में हुआ।पूजा आयोजन समिति के प्रबंधक सुभाष सहल ने जानकारी दी कि इस आकर्षक प्रतियोगिता में श्वेता शर्मा ने प्रथम स्थान, मान कंवर ने द्वितीय, और कलावती सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।प्रतिभागियों को सुधाकर सहल, नवीन शर्मा, पुनीत लाटा, नवरत्न शर्मा, श्रवण शर्मा, योगेश गोज्ञान, रामरतन पुरोहित, कालू महर्षि और सुरेंद्र सहल ने पुरस्कार और सम्मान प्रदान किए। प्रतियोगिता में स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सांस्कृतिक सौहार्द को बढ़ावा दिया।इस अवसर पर नारायण सोनी, योगेश सोनी, ताराचंद सहारण, संतोष ढाका, छगनलाल प्रजापत, जयकुमार शर्मा, मुकेश प्रजापत सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।पूजा आयोजन समिति के प्रभारी एडवोकेट नरेंद्र शर्मा ने सभी आगंतुकों, प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप प्रजापत ने किया।