वीरेंद्र कस्वां व जयदीप पोटलिया के सम्मान में वीर तेजा भवन में अभिनंदन समारोह, वक्ताओं ने छात्रनेताओं को बताया भविष्य का नेतृत्व
चूरू। सैनिक बस्ती स्थित वीर तेजा भवन में दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय में चूरू जिले के युवाओ वीरेंद्र कस्वां अध्यक्ष किरोड़ीमल कॉलेज व जयदीप पोटलिया अध्यक्ष ARSD कॉलेज का अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर स्वागत व शॉल, साफा ,प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोफेसर हनुमाना राम ईशराण ने बताया कि छात्रसंघ चुनावों से युवाओ में नेतृत्व करने की क्षमता का विकास होता है।छात्रसंघ चुनाव द्वारा देश व प्रदेश को अनेक राजनेता मिले है जिन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।जाट विकास संस्थान चूरू के अध्यक्ष सोहन लाल फगेड़िया ने युवाओ का आह्वान करते हुए कहा कि हमे सभी को साथ लेकर नए नेतृत्व का निर्माण करना है जिससे हमारे देश मे स्वस्थ राजनीतिक व्यवस्था का निर्माण हो।जाट महासभा चूरू के जिलाध्यक्ष रणवीर कस्वां ने बताया कि युवाओ को नशे से दूर रहकर,सभ्य व सुंदर समाज के निर्माण में योगदान देना चाहिए।युवाओ को सभी को साथ लेकर,सब का सम्मान करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा ने कहा कि छात्रसंघ अध्यक्ष बने युवाओ को छात्रों की समस्या समाधान के साथ ही सामाजिक व्यवस्थाओं को मजबूत करना होगा।सातड़ा ने बताया कि युवाओ को कलम की ताकत को पहचानना होगा,आने वाले समय मे ग्रामीण परिवेश से निकले युवाओ को उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली व बड़े शहरों में शिक्षा का वातावरण मिले व कोई समस्याओं का सामना ना करना पड़े इस तरह के वातावरण का निर्माण हम सब को मिलकर करना होगा।इस अवसर पर मंचस्थ अतिथि दीपचंद राहड़ प्रधान पंचायत समिति चूरू, आदूराम न्योल,भंवरलाल कस्वां,किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग व रामजश कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश सातड़ा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम में महावीर नेहरा,यशपाल रणवा,रामकरण श्योराण,बेगराज मील,दुलाराम खरिंटा,विजयपाल धुआं,विजयपाल लाम्बा, हेमंत सिहाग,लक्ष्मण न्योल,प्रकाश लाम्बा,धर्मपाल सारण, बाबर खान,अरविंद शर्मा,सद्दाम हुसैन,ओमप्रकाश रणवा, चंदगी राम दूत,रणजीत कड़वासरा,मेघाराम गोदारा,प्रताप कस्वां,किशनाराम बाबल,नरपत रोलन रुघवीर सारण, मामराज इशराण,रामेश्वर भाम्भू,लाभचंद भाम्भू,रामकुमार कस्वां,भागीरथ पूनिया,रोहिताश्व रणवा,मंगतूराम पूनिया,राजेन्द्र रणवा,राजेन्द्र मील,सहित समाज के अनेक्जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष रामरतन सिहाग ने किया।।