झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजकीय कन्या महाविद्यालय झुंझुनूं में राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 के अंतर्गत नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में संयोजक डॉ. अनिता जैफ द्वारा मृत्यु के पश्चात नेत्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियां को दूर किया और कार्निया प्रत्यारोपण की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। डॉ. सुनिता कुमारी के द्वारा सोशल मीडिया से जागरूकता फैलाने पर प्रकाश डाला। डॉ. कल्पना ने नेत्रदान करने वालों की जीवनी के बारे में बताया। कार्यक्रम में डॉ. अभिलाषा आबूसरिया सहित समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद थे।