परिवार एवं समाज से जुड़े रहना जरूरी – डॉ. अरूण गर्ग

0
23

जिला स्तर पर 220 मेधावी विद्यार्थियों को अग्र प्रतिभा सम्मान की उपाधि से किया अलंकृत, डॉ. अग्रवाल व टीबड़ेवाला को दिया गया अग्रसेन शिक्षा अनुरागी सम्मान

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
महाराजा अग्रसेन शिक्षा एवं जन कल्याण ट्रस्ट की ओर से जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को अग्रसेन भवन झुंझुनूं में किया गया। इस मौके पर ट्रस्ट के वार्षिक अधिवेशन का भी आयोजन किया गया। जिसमे ट्रस्ट की आगे की कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झुंझुनूं कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग, विशिष्ट अतिथि पूर्व आईएएस कुंजबिहारी गुप्ता, आईपीएस माधव गुप्ता, अजमेर डिस्कॉम के एसई महेश टीबड़ा, स्टेट जीएसटी के ज्वाइंट कमिश्नर उमेश जालान, रजिस्ट्रार सहकारी समितियां विभा खेतान, आईटी के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, प्रवासी उद्योगपति रमाकांत टीबड़ा, श्यामसुंदर पंसारी, नगरपालिका सूरजगढ़ चेयरमैन पुष्पा सेवाराम गुप्ता, नगरपालिका मुकुंदगढ़ चेयरमैन मनीष चौधरी, कार्यक्रम अध्यक्ष ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी जयपुर निवासी राधेश्याम ढंढारिया एवं ट्रस्टीज सहित अग्र समाज की अनेक अग्र विभूति उपस्थित थी। मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने अपने उद्बोधन में सभी अग्रवाल समाज की प्रतिभाओं को सम्मान की बधाई देते हुए कहा कि वे चाहे व्यवसाय करें या जॉब परंतु उन्हें हमेशा अपने परिवार व समाज से जुड़े रहना जरूरी है। उन्होंने कहा कि आपने आज जो मुकाम हासिल किया है। उसमें आपके परिवार व समाज की महत्ती भूमिका है। इसलिए उन्हें कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि आज जो विवाह संबंध हो रहे हैं वे कम टिक रहे हैं। इसका कारण अत्यधिक महत्वाकांक्षा का होना है, जो चिंताजनक विषय है। इसके लिए उन्होंने समाज के सभी लोगों से मिलजुलकर इसे रोकने के प्रयास का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि नौकरी पैकेज लेना अच्छी बात है। परंतु संभव हो सके तो व्यापार में भी जाना चाहिए। जिससे रोजगार का सृजन हो सके। जिला कलेक्टर सहित अन्य उपस्थित अतिथियों ने अपने उद्बोधन में ट्रस्ट की ओर से किए जा रहे कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। स्वागत उद्बोधन ट्रस्ट के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता ने दिया। जबकि ट्रस्ट गतिविधियों की जानकारी सचिव एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल ने सदन के समक्ष प्रस्तुत की। अध्यक्षीय उद्बोधन मैनेजिंग ट्रस्टी राधेश्याम ढंढारिया ने देते हुए सभी का आभार प्रकट किया। मंच का कुशल संचालन हरिश तुलस्यान द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन के चित्र के समक्ष अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। एबीएन स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। ट्रस्ट की ओर से अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण के साथ शाॅल ओढाकर प्रतीक चिह्न भेंटकर किया गया।

220 प्रतिभाओं का सम्मान किया

कार्यक्रम संयोजक डॉ. डीएन तुलस्यान, सह संयोजक रघुनाथ प्रसाद पोद्दार एवं सीए सौरभ रिंगसिया ने बताया कि अग्रवाल समाज के 220 छात्र-छात्राओं को अग्र प्रतिभा सम्मान की उपाधि से अलंकृत कर उन्हें अतिथियों के हाथों मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम समापन पर सभी के सम्मान में अग्र प्रसाद का आयोजन भी रखा गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के कुलगुरु डॉ. सुरेश कुमार अग्रवाल एवं सेठ श्रीनेतराम मघराज महिला कालेज झुंझुनूं के भामाशाह विश्वनाथ टीबड़ेवाला को अग्रसेन शिक्षा अनुरागी सम्मान से नवाजा गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा आईपीएस माधव गुप्ता, ट्रस्ट के नए ट्रस्टी डॉ. डीएन तुलस्यान एवं सज्जन डोकानिया का विशेष सम्मान किया गया।समारोह का लाइव प्रसारण यूट्यूब पर दिखाया गया। जिसका लिंक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया। जिसके माध्यम से स्थानीय एवं प्रवासी सभी अग्रबन्धु लाइव प्रसारण अपने मोबाइल एवं टीवी पर देखा।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

इस अवसर पर में आयोजन मंडल एवं कार्यकारिणी में ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी राधेश्याम ढंढारिया जयपुर, अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता, सचिव एडवोकेट श्रवण केजड़ीवाल, कोषाध्यक्ष निर्मल मोदी, प्रो. केएम मोदी चिड़ावा, डॉ. डीएन तुलस्यान, ओमप्रकाश केडिया इस्लामपुर, सत्यनारायण गोयल दिल्ली, रघुनाथ प्रसाद पोद्दार, सुरेश कानोडिया खेतड़ी, रामस्वरूप देवड़ा मंडावा, रतनलाल लाठ मलसीसर, नवलकिशोर गोयल सुलताना, अनिल बिरोलिया नवलगढ़, मनोज कुमार गुप्ता सिंघाना, मनोज डाबड़ीवाला पिलानी, मुरारीलाल मुरारका मुकुंदगढ़, राजीव क्याल बिसाऊ, सीए पवन केडिया, रमेश बाछुका चिड़ावा, रमेश सर्राफ धमोरा, बृजेश शाह खेतड़ी, महेश खैराड़ी उदयपुरवाटी, सुशील रूंगटा मंड्रेला, सीए सौरभ रिंगसिया, अंकित चुड़ैलेवाला, गोपाल जालान, केतन गाडिया, माधव तुलस्यान, मोहित अग्रवाल, वैभव मोदी, अंकित पोद्दार, योगेश खंडेलिया, एडवोकेट आशीष केजड़ीवाल, एडवोकेट आशीष कानोडिया, हरिश तुलस्यान, कैलाशचंद्र सिंघानिया, सीए मनीष मित्तल, यशेस केडिया, सीए प्रशांत तुलस्यान, प्रदीप पाटोदिया, अशोक केडिया, अनिल गुप्ता, प्रमोद खण्डेलिया, नेमी अग्रवाल, कमल केजड़ीवाल, सुनील गुप्ता, अग्रवाल समाज समिति झुंझुनूं अध्यक्ष गणेश चिड़ावावाला, आनंद टीबड़ा, श्यामसुंदर टीबड़ा, राजेश गुप्ता, शिक्षाविद डॉ. दिलीप मोदी, अशोक तुलस्यान, शिवचरण हलवाई, श्यामसुंदर नूआंवाला, विनोद सिंघानिया, दिनेशचंद्र अग्रवाल, सेवाराम गुप्ता सूरजगढ़, नवीन बंसल इस्कोन टेंपल सहित जिले के अन्य अग्रबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here