त्यौहारी सीजन में शांति और सौहार्द बनाए रखने को लेकर कोतवाली थाने में हुई सीएलजी बैठक

0
68

दुर्गा नवमी, दशहरा और दीपावली को लेकर पुलिस और शांति समिति के बीच हुई महत्वपूर्ण चर्चा, अफवाहों से सतर्क रहने की अपील

चूरू। आगामी दुर्गा नवमी, दशहरा और दीपावली जैसे प्रमुख हिन्दू पर्वों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के उद्देश्य से शनिवार शाम कोतवाली थाने में सीएलजी (सिटीजन लॉयजन ग्रुप) एवं शांति समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएसपी सुनील झाझड़िया एवं कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने की।बैठक में सीएलजी सदस्यों, समाजसेवियों, व्यापारियों और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने, बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने, और त्यौहारों के दौरान जुलूस में पुलिस की ओर से अनावश्यक हस्तक्षेप से बचने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।एएसपी झाझड़िया ने उपस्थित लोगों से अपील की कि वे सभी त्यौहार सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।सीआई सुखराम चोटिया ने स्पष्ट किया कि किसी भी आयोजन के लिए समय पर प्रशासन से अनुमति लेना आवश्यक है ताकि तैयारी में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक एवं भड़काऊ पोस्ट से बचने की चेतावनी देते हुए कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखेगी और किसी भी असामाजिक तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को आश्वस्त किया कि वे क्षेत्र में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे।

GST स्लैब में बदलाव: चूरू की जनता की राय | फायदा या नुकसान? जानिए सच्चाई | Ground Report

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here