चूरू। श्री हनुमान कला मंदिर रेलवे कॉलोनी की ओर से चल रही रामलीला में केवट प्रसंग और भरत मिलाप का मंचन मुख्य आकर्षण रहा। कार्यक्रम में महिपाल सिंह दशरथ, नेमीचंद ने केकैयी, अमित राज पांडे ने राम, अमित पांडे ने लक्ष्मण, राजकुमार सोनी ने भरत, हर्ष ने शत्रुघ्न, नंदकिशोर बरोड़ ने केवट, सूरज ने कलवा, हेमंत ने कौशल्या, पवन ने सुमित्रा, दिनेश ने सीता, विक्रम सांखला ने वशिष्ठ व प्रेम ने सुमंत का अभिनय किया। रामलीला में कलाकारों ने आकर्षक मंचन कर कलाकारों का जमकर उत्साह वर्धन किया।।